Electric Two-Wheelers: चल रहे कैलेंडर ईयर में बहुत सारे टू-व्हीलर लॉन्च हुए हैं. खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट देखने को मिले हैं.
Trending Photos
Electric Two-Wheelers Launched In 2023: चल रहे कैलेंडर ईयर में बहुत सारे टू-व्हीलर लॉन्च हुए हैं. खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट देखने को मिले हैं. इस साल सिर्फ स्कूटर ही नहीं बल्कि कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें भी लॉन्च हुई हैं. चलिए, आपको 2023 के लॉन्च हुए पांच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में बताते हैं.
TVS X
टीवीएस ने इस साल अगस्त में अपना फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 'एक्स' लॉन्च किया था. ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किए गए क्रेओन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ई-स्कूटर की डिलीवरी नवंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन इसके बारे में अभी कोई ठोस अपडेट नहीं है.
Orxa Mantis
ओरक्सा एनर्जीज ने इस साल नवंबर में प्रोडक्शन-स्पेक मेंटिस लॉन्च की. इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को पहली बार इंडिया बाइक वीक 2019 में शोकेस किया गया था. मेंटिस की कीमत 3.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 8.9kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिससे यह सिंगल चार्ज पर 221 किमी की IDC रेंज ऑफर करती है.
Ola S1 X
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अगस्त की शुरुआत में अपनी सबसे किफायती पेशकश- एस1 एक्स लॉन्च की थी. इसकी कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम, FAME II सब्सिडी सहित) है. यह दो बैटरी ऑप्शन- 2 kWh और 3 kWh के साथ आता है, जो क्रमशः 85 किमी और 90 किमी रेंज (सिंगल-चार्ज पर) दे सकता है.
Oben Rorr
पिछले साल अनवील की गई ओबेन रोर को आधिकारिक तौर पर इस साल जुलाई में अपडेटेड अवतार में लॉन्च किया गया. इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 8.8kW PMS मोटर है, जो 330Nm जनरेट करती है. इसमें 4.4 kWh बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज पर 187 किमी रेंज (IDC) देती है.
Simple Dot One
सिंपल एनर्जीज ने इस साल दिसंबर की शुरुआत में डॉट वन नाम से नया एंट्री-लेवल स्कूटर लॉन्च किया. इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. डॉट वन में 8.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 72एनएम जनरेट करती है. स्कूटर केवल 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.