Trending Photos
नई दिल्लीः भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में क्या ही कहना, आज के दौर में ईंधन के दाम इतने बढ़े हुए हैं कि कार चलाना काफी महंगा पड़ने लगा है. ऐसे में कार चालकों को अब इसके माइलेज की चिंता सताने लगी है जिससे कुछ पैसा बचाया जा सके. हम इस खबर के माध्यम से आप लोगों को बता रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिससे आपकी कार का माइलेज बेहतर होगा और पेट्रोल-डीजल की बचत हो सकेगी. रोजाना इन पैंतरो को फॉलो करने पर आपकी जेब को कुछ राहत जरूर मिलेगी.
अपनी कार के टायर प्रेशर का विशेष ध्यान रखें, इससे माइलेज पर बड़ा असर पड़ता है. यदि कार का टायर प्रेशर सही होगा तो सड़क और टायर की पकड़ सटीक बनी रहेगी और कार के इंजन पर जरूरत से ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा. इससे पेट्रोल की बचत होगी, कार का माइलेज भी बेहतर बना रहेगा. पेट्रोल पंप पर आप कार के टायर प्रेशर की जांच समय-समय पर कराते रहें.
कार को तेजी से ऐक्सेलरेट करने पर और तेज रफ्तार पर चलाने से ईंधन ज्यादा जलता है और कार का माइलेज गिरता है. ऐसे में अगर किफायती सफर चाहते हैं तो कार को औसत रफ्तार पर चलाएं और आराम से ऐक्सेलरेट दबाएं. इसके अलावा ब्रेक का इस्तेमाल भी आराम से करें, तेजी से ब्रेक दबाते रहने पर कार का माइलेज कम होता है.
लंबी दूरी तय करने पर कार का माइलेज ज्यादा मिलता है, जबकि छोटी यात्राओं पर पेट्रोल-डीजल ज्यादा जलता है. ऐसे में छोटी दूरी तय करने के लिए कार के उपयोग से बचें क्योंकि जितनी बार इंजन चालू होता है, उतना ज्यादा पेट्रोल लगता है. इसके अलावा रूट प्लानर का उपयोग करें जिससे एक बार कार निकालने पर आप 3-4 काम एक साथ करके घर लौटें.
ये भी पढ़ें : पहाड़ों पर उठाना चाहते हैं बर्फबारी का लुत्फ तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
कार को समय-समय पर सर्विस कराते रहें और अच्छी स्थिति में बनाए रखें. ये काम करने पर आपकी कार अच्छा माइलेज देती है, क्योंकि इसका इंजन ऑयल बदलता रहता है और इंजन सफाई से काम करता है. इससे कार कम पेट्रोल-डीजल पीती है और आपके बजट को बिगाड़ती नहीं है. इसके अलावा अच्छी क्वालिटी का इंजन ऑयल भी माइलेज बेहतर बनाने में काफी सहायक होता है.
ट्रैफिक से बचना सबसे अच्छा पैतरा है और उससे भी अच्छा तरीका है कार को ट्रैफिक सिग्नल पर बंद कर लें. अगर आपकी कार 2 या 3 मिनट के ट्रैफिक सिग्नल पर बंद रहती है तो काफी ईंधन बचता है और माइलेज खुद बढ़ जाता है. इसके अलावा जब भी कार चलाएं तो इसे आराम से पांचवे गियर पर ले आएं. इससे कार का इंजन कम पेट्रोल पीता है.