गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ Indian Army के BRO का नाम, कर दिखाया ये कारनामा
Advertisement
trendingNow11032192

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ Indian Army के BRO का नाम, कर दिखाया ये कारनामा

लद्दाख के 19,024 फीट ऊंचे उमलिंग ला पास पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड बनाने और उसपर डामर चढ़ाने के बाद Guinness Book ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में Indian Army के BRO का नाम दर्ज.

BRO को उत्तर भारत की सबसे दुर्गम जगहों पर सड़कें बनाने में महारथ हासिल हो चुकी है

नई दिल्लीः इंडियन आर्मी के बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इसकी वजह लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड बनाना और उसपर डामर चढ़ाना है. इस रास्ते का नाम उमलिंग ला पास है जो खारडुंग ला पास के बाद वाहन चलाए जाने के लिए बनाई गई दुनिया की सबसे ऊंची और पहले से भी चुनौतीपूर्ण रोड है. रोड बनाने वाली एजेंसी - BRO को उत्तर भारत की सबसे दुर्गम जगहों पर सड़कें बनाने में महारथ हासिल हो चुकी है.

  1. BRO का नाम गिनीज बुक में दर्ज
  2. उत्तर भारत की सड़के बनाने में महारथ
  3. दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बना डाली

BRO India को हार्दिक बधाई - नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री, नितिन गडकरी ने भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के इस कारनामे पर बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा, “लद्दाख के 19,024 फीट ऊंचे उमलिंग ला पास पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड बनाने और उसपर डामर चढ़ाने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर BRO India को हार्दिक बधाई.”

ये भी पढ़ें : दिल्ली में फिर चला सकेंगे 10 साल से पुराने डीजल वाहन, पूरी करनी होगी सिर्फ 1 शर्त

पास पूर्वी लद्दाख से चुमार सेक्टर को जोड़ता है

52 किमी लंबे उमलिंग ला पास का निर्माण इसी साल अगस्त में पूरा हुआ है जो टारमैक रोड है. ये पास पूर्वी लद्दाख से चुमार सेक्टर को जोड़ता है. ये रास्ता लेह से चिसुमले और धेमचुक पहुंचने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो स्थानीय लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है. ठंड में इस रास्ते पर तापमान -40 डिग्री तक चला जाता है और यहां ऑक्सीजन की मात्रा समुद्रतल के मुकाबले 50 प्रतिशत कम हो जाती है. इस सड़क ने 18,953 फीट ऊंचे बोलिविया के रास्ते का रिकॉर्ड तोड़ा है जो सड़क उतरुंकु नाम ज्वालामुखी से जुड़ती है.

Trending news