होंडा सीबी यूनिकॉर्न-2019 की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 78,815 रुपये है.
Trending Photos
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) वाली मोटरसाइकिल सीबी यूनिकॉर्न की पेशकश की है. इसकी शोरूम पर कीमत 78,815 रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह 150सीसी की मोटरसाइकिल है. उसने कहा कि उसने लोकप्रिय मॉडलों सीबी शाइन (ड्रम संस्करण), सीडी ड्रीम डीएक्स और नवी में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) की भी पेशकश की है.
कंपनी ने कहा कि दिल्ली में शोरूम में सीबी शाइन सीबीस की कीमत 58,338 रुपये, सीडी110 ड्रीम सीबीएस की कीमत 50,028 रुपये और नवी सीबीएस की कीमत 47,110 रुपये है. 2019 मॉडल में किसी भी बाइक की डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.
Honda ने फिर लॉन्च की लग्जरी कार, ये हैं कार के फीचर और कीमत
CB Unicorn की बात करें तो 2019 मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. नई बाइक में ट्यूबलेस टायर दी गई है. इसके अलावा मीटर कंसोल में ब्लू लाइट दी गई है जिससे खूबसूरती बढ़ गई है. पावर की बात करें तो यह 149 सीसी की सिंगल सिलिंडर इंजन बाइक है. यह 12.7 ब्रेक हॉर्स पावर (bhp) और 12.8 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 5 स्पीड गीयर-बॉक्स लगा हुआ है.