Kia Mass Market EV: हाल ही में 2024 सोनेट अनवील करने के साथ ही किआ ने खुलासा किया कि वह 2025 में मास मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी, जो भारत में बना होगा.
Trending Photos
Kia Electric SUV: साल 2025 तक भारत में कई किफायती इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री हो जाएगी. देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि वह 2025 में ईवी सेगमेंट में एंट्री करेगी. इसक अलावा, महिंद्रा भी 2025 तक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है. अब हाल ही में 2024 सोनेट अनवील करने के साथ ही किआ ने खुलासा किया कि वह 2025 में मास मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी, जो भारत में बना होगा.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस (वेबसाइट) की एक रिपोर्ट के अनुसार किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी मायुंग-सिक सोन ने कहा, "नई मास मार्केट किआ ईवी टाटा नेक्सॉन ईवी की प्राइस रेंज में कहीं होगी. हालांकि, डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह अधिक प्रीमियम होगी." उन्होंने भरोसा जताया कि नई मास-मार्केट ईवी की किफायती कीमत बिक्री के वॉल्यूम को और बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि हम नई ईवी की एक साल में लगभग 10,000 यूनिट बेचने की उम्मीद लेकर चल रहे हैं.
भले ही मायुंग-सिक सोन ने नेक्सन ईवी को संदर्भ के रूप में लिया लेकिन उन्होंने अपनी नई किफायती ईवी की ड्राइविंग रेंज का खुलासा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "इसकी रेंज नेक्सन ईवी से अधिक होगी." लेकिन, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कि नेक्सन ईवी वेरिएंट की रेंज का जिक्र कर रहे थे क्योंकि नेक्सन ईवी एसयूवी दो ट्रिम्स- मिड रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध है. इसका मिड रेंज वेरिएट 325 किमी और लॉन्ग रेंज वेरिएंट 465 किमी ड्राइविंग रेंज (क्लेम्ड) ऑफर करता है.
गौरतलब है कि ईवी बाजार हिस्सेदारी के मामले में पिछले साल किआ ईवी6 ने 50 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस कैटेगरी में टॉप पॉजिशन हासिल की. किआ इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार ने कहा, “पिछले साल, इस सेगमेंट में हमारी हिस्सेदारी 37 फीसदी थी, लेकिन इस साल (2023) में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ हमारी हिस्सेदारी घटकर 20 फीसदी रह गई है.”
रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार, बरार ने अगले साल के लिए किआ की ईवी प्रोडक्ट प्लानिंग के बारे में भी बताया. बरार ने कहा, "किआ EV6 की बिक्री जारी रखेगी और 2024 में भारत में कंपनी अपना फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक व्हीकल- EV9 लॉन्च करेगी." उन्होंने कहा, "2025 में मास मार्केट में ईवी लॉन्च करके किआ इंडिया 2026 तक 10 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी की उम्मीद कर रही है."