नई दिल्लीः फिल्मी दुनिया में मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हाड़ी फल्मों में एक्टिंग के अलावा बाइक्स में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने लिए बिल्कुल नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल खरीदी है. कीर्ति कुल्हाड़ी ने पिंक, उरीः दी सर्जिकल स्ट्राइक और मिशन मंगल जैसे फिल्मों में जोरदार अभिनय किया है. इस अभिनेत्री ने मुंबई में इस मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल की डिलेवरी लेते हुए सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो पोस्ट किए हैं. ये कीर्ति की पहली मोटरसाइकिल है और उन्होंने जिस मॉडल को चुना है वो हेलीकन ग्रे कलर में क्लासिक 350 है. बता दें कि इस मोटरसाइकिल की चेन्नई में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये है जो 2.18 लाख रुपये तक जाती है.


नई जनरेशन क्लासिक 350


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कीर्ति ने लिखा, “ये बहुत खास है.. ये मेरे लिए वाकई बहुत खास पल है क्योंकि मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मैं एक बाइक खरीदूंगी और एक बाइकर बन जाउंगी... लेकिन इस खूबसूरत बाइक के साथ मैं यहां पहुंच गई हैं.. अब आगे जो भी चीजें आने वाली हैं मैं उनके लिए तैयार हूं.” रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 में ही नई जनरेशन क्लासिक 350 लॉन्च की है. ये कंपनी की दूसरी नई मोटरसाइकिल है जिसे नए जे-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. हालांकि दिखने में कुल मिलाकर नई मोटरसाइकिल पुराने मॉडल जैसी ही है.


ये भी पढ़ें : Royal Enfield की एक और नई मोटरसाइकिल की झलक दिखी, रोंगटे खड़े कर देगी इसकी स्पीड


5 वेरिएंट्स और 11 रंगों के विकल्पों में लॉन्च


रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 को 5 वेरिएंट्स और 11 रंगों के विकल्पों में लॉन्च किया है. बाइक के टॉप मॉडल को ट्रिपर नेविगेशन पॉड दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से चलता है और राइडर को टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिखाता है. भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल को बहुत किया जाता है और ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी बनी हुई है. पहली बार इसे 2012 में भारत के मार्केट में उतारा गया था. कंपनी ने इस बाइक के साथ 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी इंजन दिया है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.