मर्सिडीज के प्लांट में हुआ अनोखा हादसा, घबराकर कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
Mercedes-Benz के चाकन प्लांट (Chakan Plant) में एक तेंदुए (Leopard) के घुस जाने से दहशत का माहौल पैदा हो गया जिसके बाद प्रोडक्शन कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा. बता दें कि चाकन पुणे के नजदीक उस एरिया में स्थित है जहां दुनियाभर में तेंदुओं की सबसे ज्यादा आबादी पाई जाती है.
नई दिल्लीः मर्सिडीज-बेंज का सपना देखने वालों की कमी नहीं है, लेकिन आज हम आपको यही सपना देखने जिस प्राणी के बारे में बता रहे हैं वो इंसान नहीं बल्कि जानवर है. जी हां.. मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) के पुणे स्थित चाकन प्लांट (Chakan Plant) में एक तेंदुआ (Leopard) घुस आया और घंटों तक प्लांट में घूमता रहा. प्लांट में तेंदुए की मौजूदगी से सभी कर्मचारी दहशत में आ गए और इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही जंगली जानवरों को रेस्क्यू करने वाले कुछ ही समय में मर्सिडीज के प्लांट में पहुंचे. फॉरेस्ट वालों ने देखा कि तेंदुआ प्लांट में रखे बॉक्स के पास छुपा बैठा है.
पकड़ में आया तेंदुआ
वन विभाग के लोगों ने इस तेंदुए को काबू किया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए प्लांट से बाहर निकल गए. इस घटना में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. बता दें कि महाराष्ट्र के जिस इलाके में मर्सिडीज-बेंज इंडिया का प्लांट है उसके आस-पास के इलाके में दुनिया के सबसे ज्यादा तेंदुए पाए जाते हैं. हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी के इस प्लांट में तेंदुआ घुसा और प्रोडक्शन बंद करना पड़ा. चाकन को पुणे के नजदीक बनाया गया है जो जंगल से घिरी हुई जगह कही जा सकती है.
ये भी पढ़ें : कील घुसे या स्क्रू, अपने आप ठीक हो जाता है टायर का पंचर; लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
मारुति के प्लांट में भी घुसा था तेंदुआ
मर्सिडीज-बेंज की इस असेंबली में भारतीय बाजार के लिए सी-क्लास, ई-क्लास, एस-क्लास और सीएलए कूपे जैसी सेडान बनाई जाती हैं. इसके अलावा चाकन प्लांट में जीएलए, जीएलसी, जीएलई और जीएलएस जैसी एसयूवी भी तैयार की जाती हैं. यह पहली बार नहीं जब किसी वाहन निर्माता के उत्पादन प्लांट में तेंदुआ घुसा है, इससे पहले मारुति सुजुकी के हरियाणा स्थित मानेसर प्लांट में भी तेंदुआ घुस गया था जिससे प्लांट में कामकाज बंद हो गया था. उस समय 30 घंटे की मारामारी के बाद 600 एकड़ में फैसे मारुति सुजुकी प्लांट से तेंदुए को पकड़ा जा सका.