Lexus ने 300e FWD सहित पेश की नई RZ रेंज, नए फीचर्स के साथ मिला अपडेटेड डिजाइन
Advertisement
trendingNow12020479

Lexus ने 300e FWD सहित पेश की नई RZ रेंज, नए फीचर्स के साथ मिला अपडेटेड डिजाइन

Lexus RZ Range: लेक्सस लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. यह जापान की कंपनी है और टोयोटा समूह का हिस्सा है. इसका मुख्यालय जापान के टोक्यो में है. 

Lexus RZ Range

Lexus Cars: लेक्सस लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. यह जापान की कंपनी है और टोयोटा समूह का हिस्सा है. इसका मुख्यालय जापान के टोक्यो में है. यह दुनिया के कई देशों में कारोबार करती है, जिनमें भारत भी शामिल है. इसकी कारों को शानदार क्वालिटी, परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. लेक्सस के पास सेडान से लेकर एसयूवी, क्रॉसओवर और स्पोर्ट्स कारें हैं. अब लेक्सस ने नई RZ रेंज पेश की है, जिसमें ऑल न्यू RZ 300e FWD वर्जन भी शामिल है. अपडेटेड रेंज में RZ 300e और RZ 400e शामिल हैं, इनमें कई नए फीचर्स, मैकेनिकल अपडेट और डिजाइन में बदलाव किए गए हैं.

लेक्सस आरजेड 300ई की बात करें तो एसयूवी दो वर्जन- फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है. फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन इस रेंज में नया जोड़ा गया है. नई RX रेंज की कीमतें $55,150 से शुरू होती है. यह ग्लोबल मार्केट के लिए है. नई RZ 300e रेंज 72.8kWh बैटरी पैक के साथ आती है. इसका पावरट्रेन 201 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इसकी अनुमानित रेंज 266 मील या 428 किमी है. इसे 18-इंच या 20-इंच व्हील्स के साथ लिया जा सकता है.

RZ 400e में 71.4 kWh बैटरी पैक है. इसमें दो मोटरों के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव मिलता है. प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर है, जिनसे 308 हॉर्स पावर संयुक्त आउटपुट मिलता है. लेक्सस की ओर से दावा है कि यह कार 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है और 354 किमी की रेंज दे सकती है.

केबिन में ड्राइवर-फोकस्ड इंटीरियर लेआउट है. इन कारों में 10 इंच की हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक के साथ शिफ्ट नॉब और तीन आंतरिक कलर ऑप्शन मिलते हैं, जो थंडरस्टॉर्म और मैकाडामिया, पालोमिनो और डैपल ग्रे है.

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 यूएसबी पोर्ट, नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13-स्पीकर मार्क लेविंसन ऑडियो सिस्टम, एडवांस्ड पार्क, ट्रैफिक जाम असिस्ट और एडीएएस मिलता है.

Trending news