वेलेंटाइन-डे पर लॉन्‍च होगी महिंद्रा की ये कॉम्‍पैक्‍ट SUV, 20 हजार रुपए में करा सकते हैं बुकिंग
Advertisement
trendingNow1490553

वेलेंटाइन-डे पर लॉन्‍च होगी महिंद्रा की ये कॉम्‍पैक्‍ट SUV, 20 हजार रुपए में करा सकते हैं बुकिंग

Mahindra XUV300: इस कार में एयरबैग, ABS, डिस्क ब्रेक, LED टेल लाइट और 4 पावर विंडो हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को महिंद्रा एंड महिंद्रा की दमदार कार एक्सयूवी 300 लॉन्च होगी. महिंद्रा इस कार के जरिए कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मौजूद फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को टक्कर देने की तैयारी में है. इतना ही नहीं महिंद्रा एक्सयूवी 300 हुंडई की क्रेटा से भी मुकाबला करेगी. कंपनी ने पिछले हफ्ते से ही कार की बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार को आप महज 20 हजार रुपए में बुक करा सकते हैं. 

कितनी कीमत?
महिंद्रा एक्सयूवी 300 की एक्‍सशोरूम कीमत 8 से 12 लाख रुपए के आसपास होने का अनुमान है. एक्सयूवी 300 को सैंगयोंग टिवोली के आधार पर तैयार किया गया है. महिंद्रा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च होगी.

fallback

क्‍या हैं फीचर्स
ऑटोकार इंडिया की खबर के मुताबिक कंपनी ने इसकी लंबाई कम रखी है. साथ ही एक्सयूवी 300 को चौड़े व्हीलबेस के साथ पेश किया गया है. एक्सयूवी 300 में अत्‍याधुनिक उपकरण लगे हैं. SUV में एयरबैग, ABS, डिस्क ब्रेक, LED टेल लाइट और 4 पावर विंडो हैं. वहीं कार के टॉप वेरिएंट में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 17 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन, सनरूप और 7 एयरबैग मिलते हैं. 

कैसा है इंजन?
एक्सयूवी 300 में दो तरह के इंजन मिलेंगे. इसमें 1.2 लिटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 200 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है. 1.5 लीटर क्षमता का डीजल इंजन वैरिएंट भी है, जो मराजो में मौजूद है. ये इंजन 123 हॉर्स पावर की ताकत और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

Trending news