इन दो कार कंपनियों के पीछे पड़े लाखों ग्राहक, पैसे लुटाने को तैयार लेकिन नहीं मिल रही गाड़ी!
Advertisement

इन दो कार कंपनियों के पीछे पड़े लाखों ग्राहक, पैसे लुटाने को तैयार लेकिन नहीं मिल रही गाड़ी!

Pending Car Orders: साल 2022 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहा है. कई ऑटोमेकर्स ने साल 2022 में शानदार बिक्री की है. लेकिन, अभी भी इंडस्ट्री पूरे तरीके से पटरी पर नहीं लौटी है. कॉम्पोनेंट्स और पार्ट्स की सप्लाई का ग्लोबल लेवल पर थोड़ा संकट रहा है.

इन दो कार कंपनियों के पीछे पड़े लाखों ग्राहक, पैसे लुटाने को तैयार लेकिन नहीं मिल रही गाड़ी!

Maruti & Hyundai Pending Car Orders: साल 2022 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहा है. कई ऑटोमेकर्स ने साल 2022 में शानदार बिक्री की है. लेकिन, अभी भी इंडस्ट्री पूरे तरीके से पटरी पर नहीं लौटी है. कॉम्पोनेंट्स और पार्ट्स की सप्लाई का ग्लोबल लेवल पर थोड़ा संकट रहा है. इसी कारण लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों के पास पेंडिंग ऑडर्स की लंबी लिस्ट है और कारों की डिलीवरी पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में टॉप दो कार निर्माता कंपनियों- मारुति और हुंडई के पास कुल मिलकार करीब 5 लाख से ज्यादा पेंडिंग ऑडर्स हैं. मारुति के 3.65 लाख और हुंडई के 1.60 लाख पेंडिंग ऑडर्स हैं. यानी, इन दोनों कंपनियों की कारों को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने बुक किया हुआ है लेकिन अभी उन्हें डिलीवरी नहीं मिली है.

मारुति और हुंडई दोनों की कई कारों पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड है. भारत के टॉप शहरों में कुछ मारुति कारों का वेटिंग पीरियड नौ महीने तक पहुंच गया है. वहीं, हुंडई की क्रेटा और वरना जैसे लोकप्रिय मॉडल पर छह महीने तक का वेटिंग पीरियड हो गया है. इनके अलावा, अन्य कारों पर भी कम से कम एक महीने का वेटिंग पीरियड है.

मारुति रही नंबर-1 और हुंडई रही नंबर-2

हालांकि, कैलेंडर ईयर 2022 में मारुति सुजुकी की बिक्री करीब 16 प्रतिशत (सालाना आधार पर) बढ़ी. कंपनी ने कुल 15.76 लाख कारें बेचीं जबकि 2021 में 13.64 लाख कारें ही बिकी थीं. हालांकि, इसकी घरेलू थोक बिक्री साल के अंतिम महीने दिसंबर में 9.91 प्रतिशत घटकर 1,13,535 यूनिट पर आ गई थी, जो दिसंबर 2021 में 1,26,031 यूनिट थी.

बिक्री के मामले में कैलेंडर ईयर 2022 में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) थी, इसने 2022 में 5,52,511 कारें बेची थीं, जो कंपनी की उच्चतम घरेलू बिक्री दर्ज है. 2021 में कंपनी ने 5,05,033 यूनिट बेची थीं, उसकी तुलना में 2022 में इसकी बिक्री 9.4 प्रतिशत अधिक रही.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news