Trending Photos
प्रिमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी Baleno को भारत में बहुत पसंद किया जाता रहा है. कंपनी ने 2015 में पहली बार इस कार को देश में लॉन्च किया था और 2019 में बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया. अब Maruti इस कार को और भी कई बदलावों के साथ बहुत जल्द मार्केट में पेश करने वाली है और आधिकारिक लॉन्च से पहले इसकी फोटो इंटरनेट पर लीक हो गई है. नई बलेनो फेसलिफ्ट को बिना किसी स्टिकर के देखा गया है जिससे इसके तमाम कॉस्मैटिक बदलावों की जानकारी सामने आ गई है.
डिजाइन की बात करें तो Maruti Suzuki ने बलेनो फेसलिफ्ट को बदला हुआ चेहरा दिया है. अगले हिस्से में दोबारा डिजाइन की हुई ग्रिल और नया बंपर दिया गया है जो इस कार को दमदार लुक दे रहा है. इसके अलावा हैडलैंप्स भी बदले हुए नजर आ रहे हैं जो नए एल-शेप LED DRLs के साथ आए हैं. कार की साइड प्रोफाइल इस फोटो में दिखाई नहीं दी है, हालांकि ये पहले जैसा ही हो सकता है. हालांकि कंपनी नई कार के साथ नए अलॉय व्हील्स देने वाली है. पिछले हिस्से में नए LED टेललाइट्स और बदला हुआ बंपर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : इस SUV के नए मॉडल को देख पुराने को भूल जाएंगे, दमदार लुक के साथ मिला नया अवतार
केबिन की फोटो अबतक सामने नहीं आई है लेकिन यहां बदला हुआ डैशबोर्ड और अलग से लगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. हालांकि कंपनी यहां कोई तकनीकी बदलाव नहीं करेगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. नई बलेनो के साथ पहले जैसे दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकते हैं, इनमें से पहला 82 बीएचपी ताकत और दूसरा 88 बीएचपी ताकत बनाता है जिसे स्मार्ट हाईब्रिड तकनीक दी गई है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगा. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz और Honda Jazz जैसी अन्य कारों के साथ होगा.