Maruti Suzuki Car Sales Report: भारत में मारुति सुजुकी कंपनी की कार को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बात को साबित किया है फरवरी के कार सेल्स रिपोर्ट ने, जिसमें जनवरी के बाद फरवरी में भी मारुति की कारों को लोगों ने जमकर खरीदा है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Car Sales in February 2025: भारत की ज्यादातर आबादी मिडिल क्लास परिवारों की है. ऐसे में मार्केट में किफायती गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. कम बजट और बेहतरीन फीचर्स के तलाश में लोग हमेशा सबसे पहले मारुति सुजुकी की गाड़ियों की तरफ रुख करते हैं. शायद यहीं कारण है कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी का दबदबा हमेशा से बना हुआ है. साल 2025 भी मारुति सुजुकी के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. जनवरी के बाद फरवरी महीने में भी कंपनी ने काफी अच्छा मार्केट कैप्चर किया है. पिछले महीने फरवरी में कंपनी ने कुल 1 लाख 60 हजार 791 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है.
मारुति सुजुकी Fronx की कितनी कार बिकी
बिक्री के मामले में सबसे टॉप पर मारुति सुजुकी की Fronx कार का नाम आता है. इस कार की फरवरी में कुल 21 हजार 461 यूनिट की बिक्री की गई. जनवरी में ये डाटा 14 हजार 168 यूनिट था. इसके बाद बिक्री के मामले में पॉपुलर हैचबैक Maruti Suzuki Wagon R का नाम है, जिसकी टोटल 19 हजार 879 कारों की बिक्री हुई.
कौन सी कार किस नंबर पर?
मारुति की पॉपुलर हैचबैक Maruti Suzuki Swift इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 16 हजार 269 कारें बिकी, वहीं चौथे नंबर पर मौजूद मारुति सुजुकी बलेनो की 15 हजार 480 यूनिट की सेल हुई. बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी ब्रेजा पांचवें नंबर पर रही. इस कार को कुल 15 हजार 392 लोगों ने खरीदा.
मारुति सुजुकी Fronx का इंजन
मारुति सुजुकी की Fronx एक जबरदस्त फैमिली कार है. इस कार की कीमत 7.52 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है. इस कार में आपको 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर NA पेट्रोल के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिल जाता है. इसके साथ-साथ इस कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा का फीचर्स दिया गया है. वहीं इसमें 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.