Maruti Suzuki Ertiga 1.5 Diesel हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
कंपनी ने Maruti Suzuki Ertiga 1.5 diesel से पुराने Ertiga 1.3-litre variant को रिप्लेस किया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने Maruti Suzuki Ertiga 1.5 diesel को पेश किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.86 लाख रुपये है. यह कीमत बेस वेरिएंट की है. टॉप वेरिएंट की कीमत 11.20 लाख रुपये है. कंपनी ने कार को तीन वेरिएंट- VDi, ZDi और ZDi में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस मॉडल से पुराने Ertiga 1.3-litre variant को रिप्लेस किया है. अन्य फीचर की बात करें तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं है. यह कार 4000rpm पर मैक्सिमम 95hp और 225Nm टॉर्क 1500-2500rpm पर पैदा करता है.
इस कार में 6 मैनुअल स्पीड बॉक्स गियर दिया गया है. कंपनी इस कार के लिए 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है. नई Ertiga की पुराने 1.3 लीटर डीजल इंजन वाले मॉडल से तुलना करें इसमें 5hp ज्यादा पावर और 25Nm टॉर्क मिलता है. लेकिन, माइलेज 1.27 kpl घट गई है.
Maruti Suzuki की बड़ी घोषणा, इस तारीख के बाद डीजल इंजन कार का प्रोडक्शन बंद होगा
कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में Ertiga सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जिसकी मार्केट शेयर 39 फीसदी के आसपास है. पुराने कार से नए कार के सभी वेरिएंट की कीमत करीब 30 हजार रुपये ज्यादा हैं. 2019 मॉडल में Ertiga VDi की कीमत 9.86 लाख रुपये, Ertiga ZDi की कीमत 10.69 लाख रुपये और Ertiga ZDi+ की कीमत 11.20 लाख रुपये है.