Maruti ले आई नई सेडान कार, माइलेज 32km से पार, कीमत बस 6.51 लाख
Maruti Suzuki New Car: नए अवतार में इसे नया डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और काफी बड़ा बूट स्पेस मिलता है. खास बात है कि यह कार पेट्रोल के साथ सीएनजी किट के साथ भी बेची जाएगी. इसका माइलेज भी 32 किलोमीटर से ज्यादा का रहने वाला है.
Maruti Suzuki Dzire Tour S: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में अपनी सेडान कार मारुति डिजायर का नया टूर एस एडिशन (Maruti Dzire Tour S) लॉन्च किया है. यह मारुति डिजायर का टैक्सी वेरीएंट होता है, जो बाजार में पहले भी उपलब्ध था, लेकिन अब इसे नए अवतार में लाया गया है. खास बात है कि यह भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट एंट्री लेवल सेडान टैक्सी है. नए अवतार में इसे नया डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और काफी बड़ा बूट स्पेस मिलता है. खास बात है कि यह कार पेट्रोल के साथ सीएनजी किट के साथ भी बेची जाएगी. इसका माइलेज भी 32 किलोमीटर से ज्यादा का रहने वाला है.
इसमें पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही दिया गया है. इसे दो वेरिएंट में लाया गया है. कंपनी ने पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.51 लाख रुपये रखी है. जबकि सीएनजी किट के साथ Maruti Suzuki Tour S आपको 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलने वाली है. बिलकुल नई टूर एस सेडान में आकर्षक फ्रंट फेस, स्टाइलिश एलईडी टेल लैंप और सिग्नेचर 'टूर एस' बैजिंग दी गई है.
इंजन और माइलेज
इसमें 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल मोड में 66kW की मैक्सीमम पावर और CNG मोड में 57kW पावर जेनरेट करता है. टॉर्क आउटपुट पेट्रोल मोड में 113Nm और CNG मोड में 98.5Nm रेट किया गया है. यह पेट्रोल मोड में इसका माइलेज 23.15 किमी/लीटर और सीएनजी मोड में 32.12 किमी/किग्रा बताया गया है.
सेफ्टी फीचर्स
पांचवीं पीढ़ी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स हैं. कार के इंटीरियर में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पराग फिल्टर के साथ मैनुअल ए/सी, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, आईएसओफिक्स सीट एंकरेज और स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग की सुविधा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं