आज लॉन्च होगी नई Wagon R, इन मायनों में मौजूदा कार से होगी अलग
topStories1hindi491631

आज लॉन्च होगी नई Wagon R, इन मायनों में मौजूदा कार से होगी अलग

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) वैगनआर (WagonR) के नए वेरिएंट को आज यानी 23 जनवरी को लॉन्च करेगी.

आज लॉन्च होगी नई Wagon R, इन मायनों में मौजूदा कार से होगी अलग

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) वैगनआर (WagonR) के नए वेरिएंट को आज यानी 23 जनवरी को लॉन्च करेगी. पिछले दिनों मीडिया में लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार अभी कंपनी वैगनआर को सिर्फ 2 पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर रही है. नई वैगनआर में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल का इंजन होगा. दोनों इंजन ऑप्शन के V और Z वेरिएंट में AMT गियरबॉक्स मिलेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी नई वैगनआर में CNG मॉडल को अभी नहीं उतारेगी.


लाइव टीवी

Trending news