MG ने तेज की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी! फाइल किया नया ट्रेडमार्क
Advertisement
trendingNow12157754

MG ने तेज की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी! फाइल किया नया ट्रेडमार्क

Morris Garages: एमजी (Morris Garages) के ग्लोबल पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक कारें हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन्हीं में से कुछ को भारत में भी लाने की योजना बना रही है.

MG ने तेज की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी! फाइल किया नया ट्रेडमार्क

MG Electric Car: एमजी (Morris Garages) के ग्लोबल पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक कारें हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन्हीं में से कुछ को भारत में भी लाने की योजना बना रही है. हालांकि, ज़्यादातर एमजी इलेक्ट्रिक मॉडल ऐसी है, जो उसकी मूल कंपनी SAIC द्वारा चीन में बेची जाने वाली कारों के रिबैज्ड वर्जन हैं. बस उनपर MG की ब्रांडिंग होने से उन्हें ग्लोबल पहचान मिल देने में मदद मिल जाती है.

एमजी मोटर इंडिया ने फाइल किया नया ट्रेडमार्क
अब एमजी ने भारत में नए मॉडल के लिए ट्रेडमार्क- एक्सलर ईवी- फाइल किया है. ये बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. 26 दिसंबर 2023 को दाखिल किए गए इस ट्रेडमार्क को 4 मार्च 2024 को जर्नल में प्रकाशित किया गया है. "एक्सलर ईवी" को लेकर फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं है क्योंकि MG के ग्लोबल पोर्टफोलियो में इस नाम की कोई कार नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, "एक्सलर ईवी" भारत में MG की तरफ से सब-कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है. ऐसा है तो यह लॉन्च के बाद Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 Pro को टक्कर दे सकती है.

गौरतलब है कि इससे पहले 2023 Auto Expo में MG ने अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल्स को भारत में लोगों की दिलचस्पी को समझने के लिए दिखाया था. इन गाड़ियों में eMG6 Hybrid Sedan, MG eHS SUV, MG eRX5 SUV और Marvel R शामिल थीं.

एमजी मोटर इंडिया की प्लानिंग
एमजी मोटर इंडिया ने 2024 में दो कारें लॉन्च करने की पुष्टि की है. इनमें से एक कार कंपनी की फ्लैगशिप D-सेगमेंट SUV Gloster का फेसलिफ्ट वर्जन होगा. ये गाड़ी इसी महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है. 2021 में लॉन्च होने के बाद से कार गाड़ी का पहला बड़ा अपडेट होगा.

Trending news