Vibrant Gujarat Summit में MG ने दिखाईं अपनी इलेक्ट्रिक कारें, कीमत 8 लाख से शुरू
Advertisement
trendingNow12054653

Vibrant Gujarat Summit में MG ने दिखाईं अपनी इलेक्ट्रिक कारें, कीमत 8 लाख से शुरू

MG Electric Cars: एमजी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में अपने ईवी पोर्टफोलियो को शोकेस किया है. इसके पोर्टफोलियो में कुल दो ईवी- कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी है. 

Vibrant Gujarat Summit में MG ने दिखाईं अपनी इलेक्ट्रिक कारें, कीमत 8 लाख से शुरू

MG At Vibrant Gujarat Global Summit 2024: एमजी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में अपने ईवी पोर्टफोलियो को शोकेस किया है. इसके पोर्टफोलियो में कुल दो ईवी- कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी है. कॉमेट कम रेंज (230km- क्लेम्ड) की ईवी है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, जेडएस ईवी की रेंज (461km- क्लेम्ड) है और इसकी कीमत 22.88 लाख रुपये से शुरू होती है. बता दें कि टाटा मोटर्स के बाद इलेक्ट्रिक कार बाजार में एमजी सबसे सबसे ज्यादा ईवी बेचती है.

एमजी का गुजरात में 7000 करोड़ रुपये का निवेश

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में अपनी इन ईवी को शोकेस करने के साथ ही एमजी की ओर से जानकारी दी गई कि उसने गुजरात में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एमजी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसने "गुजरात के हलोल में अपने प्लांट से 2,00,000 से ज्यादा कारों का प्रोडक्शन किया है. कंपनी का लक्ष्य स्थानीयकरण को बढ़ाना, ज्यादा कौशल पहल शुरू करना और अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ावा देना है."

वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 का हिस्सा बनकर खुश: एमजी

एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव छाबा ने कहा, “हमें वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जो इस राज्य के साथ हमारे मजबूत संबंधों की पुष्टि करता है. गुजरात के व्यापार-अनुकूल वातावरण और अग्रणी नीतियों ने इसे हमारे निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बना दिया है, खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए. हमारा ईवी पोर्टफोलियो हमारी कुल बिक्री में 25 प्रतिशत का योगदान देता है. सभी गुजरात में हमारे हलोल प्लांट में निर्मित होती हैं."

Trending news

;