नई Renault Duster का लॉन्च होना तय, कंपनी ने किया ऐलान; ये मिल सकते हैं फीचर्स
Advertisement
trendingNow11998850

नई Renault Duster का लॉन्च होना तय, कंपनी ने किया ऐलान; ये मिल सकते हैं फीचर्स

New-Gen Renault Duster: रेनो ने भारतीय बाजार में नई पीढ़ी की डस्टर के आने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. हालांकि, लॉन्च की टाइमलाइन का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. 

Duster

Renault Duster Launch: रेनो ने भारतीय बाजार में नई पीढ़ी की डस्टर के आने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. हालांकि, लॉन्च की टाइमलाइन का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, उम्मीद है कि  इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले 2024 के आखिर में इसे अनवील किया जा सकता है. पहले रेनो केवल 5-सीटर डस्टर बेचती थी लेकिन इस बार इसका 7-सीटर वर्जन भी पेश किया जा सकता है. डस्टर 5-सीटर वेरिएंट बाजार में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसी एसयूवी को टक्कर देगा जबकि इसका 7-सीटर वर्जन Hyundai Alcazar, Tata Safari और MG Hector Plus जैसे एसयूवी को चुनौती देगी.

हाल ही में रेनो के सहयोगी ब्रांड डासिया ने पुर्तगाल में नई डस्टर को अनवील किया था. नई डस्टर काफी आक्रामक दिखती है. इसकी लंबाई 4.34 मीटर है. इसमें स्लिम वाई-शेप्ड एलईडी डीआरएल हैं, जो इसकी स्लिम ग्रिल तक आते हैं. बम्पर पर गोलाकार फॉग लैंप असेंबली है और इसके पास एयर वेंट हैं. साइड प्रोफाइल में रूफ रेल, स्पॉइलर, टेपिंग रियर क्वार्टर ग्लास, नए डिजाइन के 18-इंच ब्लैक-आउट अलॉय व्हीकल, मिरर्स के नीचे ब्लैक-आउट वर्टिकल 'शैडो लाइन' और पीछे डोर्स के नीचे फ्रेश क्लैडिंग है. इसके रियर में वाई-शेप्ड टेललैंप्स हैं.

भारत में आने वाली नई रेनो डस्टर में डुअल-स्क्रीन सेटअप हो सकता है, जिसमें इंफोटेनमेंट के लिए 10.1 इंच टचस्क्रीन और ड्राइवर के लिए 7 इंच डिस्प्ले हो सकती है. इसमें तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है, जिसपर कई कंट्रोल भी मिल सकते हैं. इसके अलावा, ADAS तकनीक, छह स्पीकर के साथ Arkamys 3D साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.

ग्लोबल लेवल पर नई डस्टर तीन इंजन ऑप्शन- 1.6L, 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड, 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल-एलपीजी (केवल चुनिंदा बाजारों में) में होगी. इनमें से पहले दो ऑप्शन भारत में भी मिल सकते हैं.

Trending news