Honda ने नई ऐडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल CB150X से पर्दा उठा लिया है और ये नई मोटरसाइकिल 2021 गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश की गई है. होंडा के बाइक लाइन-अप में इसकी जगह CB150X के नीचे की है जिसे भारत में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है. दिखने में ये CB150X बाकी होंडा मोटरसाइकिल जैसी ही है जिसे पूरी तरह ऐडवेंचर बाइक नहीं कहा जा सकता. बाइक का अगला हिस्सा काफी भारी भरकम है और इसे बड़ी विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडल और सिंगल-पीस सीट दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा CB150X का फ्यूल टैंक CB200X के मुकाबले दमदार और चौड़ा है जिसे अब पैना स्टाइल और डिज़ाइन दिया गया है. बाइक के साथ मजबूत दिखने वाली बैश प्लेट दी गई है जो इसे दिखने में और भी आकर्षक बनाती है. ये बैश प्लेट इंजन को नुकसान से बचाती है. CB150X को पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिला है. कंपनी ने नई CB150X के साथ 149 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन दिया है जो 16.5 बीएचपी ताकत और 13.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.


ये भी पढ़ें : भारत में जल्द वापसी करने वाली है शानदार मोटरसाइकिल Yezdi, नहीं होगी जावा ब्रांड का हिस्सा


नई बाइक को CB200X के मुकाबले मामूली रूप से नीची सीट दी गई है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 181 मिमी है. बाइक के साथ 17-इंच के मल्टी-स्पोक आलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिससे ये एक बेबी टूरर के रूप में सामने आई है. इसके दोनों पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो एबीएस के साथ पेश किए गए हैं. इंडोनेशिया में बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत RP 32 मिलियन है जो भारत रुपये में करीब 1.67 लाख होती है. कंपनी ने भारतीय मार्केट में इस बाइक को लॉन्च करने की जानकारी अबतक उपलब्ध नहीं कराई है.