Car Price Hike: अगर आप नए साल पर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खरीदने के लिए आपको अब ज्यादा रकम अदा करनी पड़ेगी.
Trending Photos
Car Price Hike in 2025: नए साल की शुरुआत के साथ ही कई लोकप्रिय कारों की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है. अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. आइए जानते हैं कि किन-किन कारों की कीमतें बढ़ने वाली हैं.
Maruti Baleno
अगर आप मारुति बलेनो खरीदने जा रहे हैं तो बता दें कि आग ग्राहकों को ये कार खरीदने के लिए ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी. इसके पीछे कारण ये है कि नए साल से कंपनी कार की कीमतों में 4 परसेंट की बढ़ोत्तरी करने जा रही है. ऐसे में बलेनो की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
Tata Punch
टाटा पंच कम समय में ही भारतीयों के बीच एक पॉपुलर कार बन गई है. इसे भी खरीदने के लिए नए साल से ग्राहकों को ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी. दरअसल कंपनी ने कीमतों में 3 परसेंट की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है. नतीजतन इस कार को खरीदने के लिए भी ग्राहकों को एक्ट्रा रकम चुकानी पड़ेगी.
Hyundai Aura
हुंडई ऑरा एक एंट्री लेवल सेडान कार है जिसे भारतीयों के बीच काफी पसंद किया जाता है. जब नए साल से ये कार खरीदना भी महंगा होने वाला है क्योंकि कंपनी अपनी कारों की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर रही है जिसका असर इस कार की कीमतों पर भी दिखेगा.
Kia Sonet
अगर आप किआ सॉनेट खरीदने का मन बना रहे हैं जो कि भारत में कम समय में ही एक पॉपुलर कार बन गई है, तो अब आपको ये कार खरीदने के लिए पहले से ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी. ऐसा हम नहीं कर रहे हैं, दरअसल कंपनी ने Kia कारों की कीमत में नए साल से इजाफा कर दिया है जो पूरे 2 परसेंट का है. अब ग्राहकों को ये कार खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी.