Trending Photos
नई दिल्ली: आपने रेसिंग कार में ड्राइवर के हेलमेट लगाए तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टू व्हीलर्स में भी एयरबैग की सुविधा हो तो कैसा रहेगा. दरअसल, हर साल सड़क हादसों में लाखों लोग जान गंवा देते हैं, ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में एयर बैग का कॉन्सेप्ट लाया गया जो कि कारों पर सफल प्रयास रहा. अब इसी एक्सीपेरीमेंट को टू व्हीलर्स पर भी प्रयोग करने की योजना है.
दरअसल पियाजियो और ऑटोलिव ने दोपहिया वाहनों के एयरबैग को लेकर हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियों ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अब दोपहिया वाहनों के लिए एयरबैग बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. वास्तव में, ऑटोलिव ने पहले से ही एडवांस सिमुलेशन टूल के माध्यम से सुरक्षा सुविधा के एक प्रारंभिक कॉन्सेप्ट को तैयार किया है. जिसका पूर्ण पैमाने पर क्रैश टेस्ट भी किया जा चुका है. वहीं अब पियाजियो ग्रुप के साथ, ऑटोलिव इस उत्पाद को और विकसित करने का प्रयास करेगा और उम्मीद है कि भविष्य में इसे बाजार में पेश भी किया जाएगा.
रिपोर्ट की मानें तो दोनों कंपनियां मिलकर इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं. एयरबैग को दोपहिया वाहन में फ्रेम के ऊपर लगाया जाएगा. एक्सिडेंट होने पर यह एयरबैग सेकेंड भर में खुल जाएगा और इसे चलाने वालों को इससे काफी सुरक्षा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल की महंगाई से मिलेगी निजात, सरकार करने जा रही ये उपाय!
ऑटोलिव के सीईओ और अध्यक्ष मिकेल ब्रैट ने कहा, 'ऑटोलिव कंपनी अधिक जीवन बचाने और समाज के लिए ग्लोबल लेबल जीवन रक्षक समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए, हम ऐसे उत्पाद विकसित कर रहे हैं जो विशेष रूप से कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की रक्षा करते हैं. दोपहिया वाहनो के लिए एयरबैग तैयार करना हमारे 2030 तक एक वर्ष में 100,000 लोगों की जान बचाने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'
यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने लॉन्च की ऐसी कार, बजट में भले न आए लेकिन देखकर हो जाएंगे खुश
गौरतलब है कि आधुनिक स्कूटर और बाइक पहले से ही ABS जैसे कई सुरक्षा फीचर से लैस हैं, इसके बाद अब एयरबैग्स के जुड़ने से सड़क पर सवारों की सुरक्षा और भी मजबूत होगी.
LIVE TV