Car Sales में इन 3 कंपनियों के आगे सब 'फेल', धड़ाधड़ बिक रहीं इनकी कार, शोरूम पर लगी लाइनें
Advertisement

Car Sales में इन 3 कंपनियों के आगे सब 'फेल', धड़ाधड़ बिक रहीं इनकी कार, शोरूम पर लगी लाइनें

Car Sales: एक साल पहले की तुलना में बीते महीने कुल वाहन बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गई. फरवरी के महीने में वाहनों की थोक बिक्री का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है.

Car Sales में इन 3 कंपनियों के आगे सब 'फेल', धड़ाधड़ बिक रहीं इनकी कार, शोरूम पर लगी लाइनें

Best Selling Car Brand: मजबूत डिमांड आने से फरवरी में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री ने रफ्तार भरते हुए 3.35 लाख वाहनों का आंकड़ा पार कर लिया. सभी प्रमुख वाहन विनिर्माताओं ने सालाना आधार पर बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. एक साल पहले की तुलना में बीते महीने कुल वाहन बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख यूनिट्स के पार पहुंच गई. फरवरी के महीने में वाहनों की थोक बिक्री का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है. यहां हम आपके लिए फरवरी महीने में 5 सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. Maruti Suzuki- 1,55,114 यूनिट्स
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,55,114 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,40,035 यूनिट्स रही थी. हालांकि फरवरी, 2023 में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत घटकर 17,207 वाहन रह गया जबकि एक साल पहले यह 24,021 यूनिट्स था.

2. Hyundai- 47,001 यूनिट्स
हुंडई मोटर इंडिया की भी घरेलू बाजार में बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 47,001 यूनिट्स हो गई. फरवरी, 2022 में यह आंकड़ा 44,050 यूनिट्स का था. कंपनी ने कहा कि फरवरी, 2023 में उसने भारत से 10,850 वाहनों का निर्यात भी किया जो एक साल पहले के 9,109 वाहनों की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है.

3. Tata Motors-  43,140 यूनिट्स
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि फरवरी महीने में उसकी घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री (इलेक्ट्रिक वाहन सहित) 43,140 यूनिट्स रही. एक साल पहले समान महीने में यह आंकडा 40,181 यूनिट्स था.

4. Mahindra and Mahindra-  30,358 यूनिट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने घरेलू बाजार में फरवरी में 30,358 यात्री वाहनों की आपूर्ति की जो एक साल पहले के 27,663 यूनिट्स की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के ऑटोमोटिव सेग्मेंट के प्रमुख विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी की बिक्री में SUV की हिस्सेदारी काफी अहम है. हाल ही में पेश Thar RWD और XUV400 को भी ग्राहकों का अच्छा समर्थन मिल रहा है.

5. Kia India- 24,600 यूनिट्स
किआ इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 24,600 यूनिट्स हो गई. कंपनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा कि उद्योग जगत की 10 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में किआ का 35.8 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल करना उपभोक्ताओं के भरोसे को दर्शाता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

 

Trending news