Advertisement
photoDetails1hindi

5 लाख रुपये से भी कम कीमत वाली ये पैसा वसूल कार देती है 26.68 किमी/लीटर माइलेज

मारुति सुजुकी ने कुछ दिन पहले ही किफायती और बेहतरीन माइलेज वाली धाकड़ कार भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 6.94 लाख तक जाती है. दिखने में काफी खूबसूरत इस कार के साथ मारुति सुजुकी ने के10सी डुअलजेट इंजन दिया गया है जो 66 बीएचपी ताकत और 89 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस कार के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है और विकल्प में AMT ट्रांसमिशन भी मिला है. दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल में 26.68 किमी तक चलाई जा सकती है.

दमदार माइलेज मिलेगा

1/5
दमदार माइलेज मिलेगा

बेहतरीन लुक के साथ कार का माइलेज भी उतना ही अच्छा है जो 26.68 किमी/लीटर है.

पूरी तरह बदली

2/5
पूरी तरह बदली

सेलेरियो के नए मॉडल को मारुति सुजुकी ने पिछले के मुकाबले पूरी तरह बदल दिया है.

पैसा वसूल फीचर्स

3/5
पैसा वसूल फीचर्स

किफायती रखने के बदले कंपनी ने इस कार में फीचर्स की कोई कमीं नहीं की है.

आरामदायक केबिन

4/5
आरामदायक केबिन

पहले के मुकाबले नई सेरेरियो के केबिन को काफी आरामदायक बनाया गया है.

आकर्षक पिछला हिस्सा

5/5
आकर्षक पिछला हिस्सा

इस कार का चेहरा जितना आकर्षक बनाया गया है, वैसे ही रियर प्रपोर्शन भी दमदार है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़