Advertisement
trendingPhotos2681258
photoDetails1hindi

कॉलेज स्टूडेंट को क्या नया मिलने वाला है बजाज की नई Pulsar N160 में, जानें!

Bajaj Pulsar N160 Features: भारतीय दो पहिया बाजार में बजाज पल्सर एक फेमस बाइक है. इस बाइक को कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स काफी पसंद करते हैं. इस बात को ध्यान में रखकर बजाज भी अपने पल्सर में लगातार अपडेट्स लेकर आती रहती है. ऐसे ही बजाज ने साल 2023 में अपने Pulsar N160 को मार्केट में उतारा था, जिसे कॉलेज स्टूडेंट्स ने काफी पसंद किया. आइए जानते हैं इस बाइक की खासियत के बारे में. 

डिजाइन

1/5
डिजाइन

Pulsar N160 का नया लुक बहुत ही क्लासिक और स्पोर्टी है, जो कॉलेज स्टूडेंट्स को काफी इम्प्रेस करता है. इसके बेहतरीन ग्राफिक्स, शार्प हेडलाइट और एग्रेसिव बॉडी स्टाइलिंग इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं.

 

पावर और परफॉर्मेंस

2/5
पावर और परफॉर्मेंस

इस बाइक में 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 16.2 बीएचपी की पावर और 14.65 एनएम का टॉर्क निकालकर देता है. इसका मतलब है कि बाइक तेज और स्मूद राइडिंग एक्सपीरिएंस देता है, जो स्टूडेंट्स के लिए सिटी ट्रैफिक और लांग राइड्स दोनों में बेहतर है.

 

फ्यूल इकोनॉमी

3/5
फ्यूल इकोनॉमी

Pulsar N160 का माइलेज भी काफ़ी अच्छा है, जो कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि यह उन्हें लंबे समय तक और कम खर्च में राइडिंग करने की सुविधा देता है.

 

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

4/5
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाइक के सभी जरूरी डेटा (जैसे स्पीड, फ्यूल गेज, ओडोमीटर आदि) को साफ और सही तरीके से दिखाता है. यह खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है, जो टेक्नोलॉजी में इंटेरेस्ट रखते हैं. इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं, जो कॉलेज स्टूडेंट्स को बेस्ट राइडिंग एक्सपीरिएंस मुहैया कराते हैं. 

 

बेहतर सस्पेंशन और ब्रेकिंग

5/5
बेहतर सस्पेंशन और ब्रेकिंग

बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन है, जो सिटी रोड्स और खराब सड़कों पर भी आरामदायक राइडिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. इसके साथ ही इसमेंड्यूल चैनल ABS (Antilock Braking System) है, जो ब्रेकिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;