Advertisement
photoDetails1hindi

60 हजार रुपये से कम है इन बाइक्स की कीमत, शानदार माइलेज के साथ पावर भी दमदार

हम आपको 60 हजार रुपये से कम कीमत वाली बाइक्स (Bikes) के बारे में बता रहे हैं, जो दमदार पावर के साथ आती हैं और इनका माइलेज भी शानदार है.

हीरो एचएफ डिलक्स

1/7
हीरो एचएफ डिलक्स

हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe की कीमत 49 हजार रुपये से शुरू होती है और 58 हजार रुपये तक जाती है. यह बाइक 5 वेरियंट्स में उपलब्ध है. एचएफ डिलक्स में BS6 97.2cc का इंजन लगा है, जो 8 हजार rpm पर 7.94 bhp का पावर का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

बजाज सीटी100

2/7
बजाज सीटी100

बजाज की सीटी 100 एंट्री लेवल सेगमेंट में अच्छी बाइक के रूप में जानी जाती है, जो दो वेरिएंट में उपलब्ध है. CT100 KS ALLOY वर्जन की कीमत 43,994 रुपये है, जबकि CT100 ES ALLOY की कीमत 51674 रुपये है. इस बाइक में BS6 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो इंजन 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

बजाज प्लैटिना 100

3/7
बजाज प्लैटिना 100

Bajaj Auto ने हाल ही में Bajaj Platina 100 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था. Platina 100 की किक स्टार्ट की कीमत 47763 रुपये  है, जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 55546 रुपये एक्स शोरूम है. इस बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 7.7 एचपी की पावर और 8.34 एनएम का टार्क जनरेट करता है, वहीं इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

टीवीएस स्पोर्ट

4/7
टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) एक एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 41981 रुपये है. टीवीएस स्पोर्ट में 99.7 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 7.3 बीएचपी और 7.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.

टीवीएस रेडियन

5/7
टीवीएस रेडियन

टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) 10 सीसी सेगमेंट में बेहतरीन डिजाइन और स्पोर्टीनेस वाली बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 55160 रुपये है. रेडियन में 109.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 8.2 बीएचपी और 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है.

हीरो स्पलेंडर प्लस

6/7
हीरो स्पलेंडर प्लस

हीरो की स्प्लेंडर कई दशक से मार्केट में छाई हुई है. कम बजट और कम मेंटेनेंस के लिए यह बाइक काफी पॉपुलर है. अगर आपका बजट 60 हजार से थोड़ा ज्यादा हो तो आप इसे खरीद सकते हैं. Splendor Plus किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 60,500 रुपये, सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 62,800 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3S की कीमत 64,010 रुपये है.

होंडा सीडी 110 ड्रीम

7/7
होंडा सीडी 110 ड्रीम

होंडा ने हाल ही में Honda CD 110 Dream को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है, लेकिन इस बाइक को खरीदने के लिए आपको थोड़ा बजट बढ़ाना होगा. सीडी 110 ड्रीम बाइक दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमश: 64,505 रुपये और 65,505 (एक्स-शोरूम) रुपये है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़