BMW F 900 XR: सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है ये तगड़ी बाइक
BMW Motorrad ने भारतीय मार्केट में नई एडवेंचर स्पोर्ट-टूरर मोटरसाइकिल 2022 BMW F 900 XR लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 12.30 लाख रुपये रखी गई है. 2020 में पहली बार लॉन्च हुई इस प्रीमियम बाइक को कंपनी ने कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया है. इस बाइक के साथ दमदार 895 सीसी, वॉटर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन 2 इंजन दिया गया है जो 103 बीएचपी ताकत और 92 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये मोटरसाइकिल तेज रफ्तार है और सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है.
1/5
पूरी तरह आयातित मोटरसाइकिल
BMW मोटरराड ने नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को भारत में इंपोर्ट किया है जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा है.
2/5
डिजिटज इंस्ट्रूमेंट कंसोल
इस एडवेंचर बाइक के साथ हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सबसे अहम डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है.
3/5
तेज रफ्तार बाइक
BMW F 900 XR सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
4/5
दिखने में जोरदार
ये बाइक ना सिर्फ तेज रफ्तार और दमदार है, बल्कि दिखने में भी ये बहुत खूबसूरत और आकर्षक है.
5/5
किसी भी राह के लिए तैयार
BMW मोटरराड ने इस बाइक को ऐसे तैयार किया है कि ये किसी भी रास्ते पर जाने से नहीं डरती.