Advertisement
trendingPhotos1153532
photoDetails1hindi

2022 Mercedes-Benz C-Class: गजब लुक और लग्जरी केबिन के साथ आ रही नई एस-क्लास

मर्सिडीज-बेंज इंडिया 10 मई 2022 को भारत में नई जनरेशन सी-क्लास सेडान लॉन्च करने वाली है. पिछले साल फरवरी में इस कार को दुनिया के सामने पेश किया गया था और अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी 1 मई से नई जनरेशन सी-क्लास की बुकिंग शुरू करने वाली है और 50,000 रुपये टोकन के साथ आप इस कार को बुक कर सकेंगे. कंपनी ने पहले से मर्सिडीज-बेंज मालिकों के लिए खासतौर पर 13 अप्रैल को बुकिंग शुरू की है. लग्जरी कार के हिसाब से नई जनरेशन सी-क्लास को शानदार फीचर्स से लैस किया गया है और नई सेडान 2.0-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भारत में लॉन्च की जाएगी.

गजब का लुक और स्टाइल

1/5
गजब का लुक और स्टाइल

मर्सिडीज ने नई जनरेशन सी-क्लास को शानदार स्टाइल और डिजाइन दिया है जो एस-क्लास से प्रेरित है.

हर एंगल से जोरदार

2/5
हर एंगल से जोरदार

मर्सिडीज-बेंज की नई सी-क्लास हर एंगल से दिखने में शानदार है और असल लग्जरी का एहसास देती है.

मिलेंग दमदार इंजन

3/5
मिलेंग दमदार इंजन

मर्सिडीज इस कार को 2.0-लीटर के दमदार पेट्रोल और डीजल इंजल से लैस करने वाली है.

आलीशान लग्जरी केबिन

4/5
आलीशान लग्जरी केबिन

मर्सिडीज ने नई जनरेशन सी-क्लास के केबिन को शानदार लुक और लग्जरी अंदाज में तैयार किया है.

पहले से काफी सुंदर

5/5
पहले से काफी सुंदर

नई जनरेशन सी-क्लास पहले के मुकाबले लुक और स्टांस में बहुत जबरदस्त हो गई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़