125cc की ये बाइक देखने में लगती हैं भयंकर स्पोर्टी, डिजाइन ऐसा कि दिल जीत ले

Top-5 Sportiest 125cc Bikes: भारत में दोपहिया वाहनों का बहुत बड़ा बाजार है. यहां एंट्री-लेवल 100cc बाइक्स से लेकर सुपरबाइक्स तक, तमाम मोटरसाइकिलें खूब बिकती हैं. हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि अभी 125cc बाइक सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसमें ग्राहकों के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है. चलिए, आपको 125cc सेगमेंट की टॉप-5 स्पोर्टी बाइक दिखाते हैं.

लक्ष्य राणा Thu, 20 Apr 2023-11:43 am,
1/5

TVS Raider

TVS Raider: यह भारत में सबसे ज्यादा फीचर लोडेड 125cc मोटरसाइकिलों में से एक है. इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है, जो 11.2 बीएचपी और 11.2 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है. इसकी कीमत 93,719 रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू है.

2/5

Bajaj Pulsar 125/NS125

Bajaj Pulsar 125/NS125: बजाज पल्सर भारतीय बाजार में एक जाना-पहचाना नाम है और यह अब 125cc अवतार में भी उपलब्ध है. पल्सर 125 और NS125 में समान इंजन आता है, जो 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है. यह 11.8 बीएचपी और 11 एनएम जनरेट करता है. पल्सर 125 सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 89,254 रुपये से शुरू है.

3/5

KTM 125 Duke

KTM 125 Duke: इस सेगमेंट में केटीएम 125 ड्यूक भी अपना नाम कमा चुकी है. इसकी कीमत 1.78 लाख रुपये से शुरू है, इसमें 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है, जो 14.3 bhp और 12 Nm जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है.

4/5

KTM RC 125

KTM RC 125: भारत में KTM RC 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये से शुरू है. यह 125 ड्यूक के साथ मैकेनिकल साझा करती है.

5/5

Honda SP125

Honda SP125: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 85,131 रुपये है. Honda SP125 में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 10.9 एनएम और 10.7 बीएचपी जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स आता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link