मार्केट में 4 चमचमाती नई बाइक्‍स कर रहीं इंतजार, खरीदने का है गोल्‍डन चांस

नई दिल्ली: अगर आप शानदार बाइक के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. सितंबर में 4 ऐसी धांसू बाइक्स लॉन्च हुई हैं जो आपके सफर को मजेदार बना सकती हैं. इनमें दो बाइक यामाहा (Yamaha) की हैं जबकि एक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Classic 350) और एक टीवीएस (TVS Raider 125) की है. आइये आपको इन बाइक्स के फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल जानकारी मुहैया कराते हैं.

Wed, 29 Sep 2021-7:26 pm,
1/5

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

सबसे पहले बात करते हैं 2021 Royal Enfield Classic 350 की जो एक दमदार बाइक है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक में 349 CC का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन मिल रहा है. इसके अलावा इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इसमें 13 लीटर की कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक भी दिया गया है. भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है.

2/5

टीवीएस रेडर 125

TVS Raider 125 की बात करें तो इसमें पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है. यह इंजन भी फाइव स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इसके पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर है. भारतीय बाजार में TVS रेडर 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 98,234 रुपये है. 

3/5

यामाहा R15M

Yamaha R15M में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 4 वाल्व, SOHC इंजन मिल रहा है, जो 10000 rpm पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया जा रहा है. साथ ही 11 लीटर की कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक भी मिल रहा है. भारतीय बाजार में यामाहा R15M की एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है.

4/5

यामाहा R15M V4

Yamaha R15 V4 में पावर के लिए 155 सीसी, 4 वाल्व, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्डए SOHC इंजन दिया गया है. मल्टीपल डिस्क के साथ इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिल रहे हैं. साथ ही 11 लीटर की कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक भी लगा हुआ है. बाइक की एक्स-शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 1,72,800 रुपये है.

5/5

कौन सी बाइक है आपकी फेवरेट?

इन चार टॉप बाइक्स की डिटेल और कीमत जानकर आप अपनी पसंदीदा मोटर साइकिल चुन सकते हैं. अगर आप स्पीड के शौकीन हैं तो यामाहा बाइक आपको पसंद आ सकती है लेकिन लग्जरी लुक के लिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक भी किसी से कम नहीं है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link