1 अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएगी Renault की Kwid, जानें कितनी होगी कीमत
Advertisement
trendingNow1509449

1 अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएगी Renault की Kwid, जानें कितनी होगी कीमत

Kwid 0.8 लीटर और एक लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है.

दिल्ली शोरूम में क्विड की कीमत 2.66 लाख से 4.63 लाख रुपये के बीच है. (फाइल)

नई दिल्ली: फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो (Renault) ने अगले महीने से भारत में अपने क्विड मॉडल के दाम तीन प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि वह बढ़ती उत्पादन लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए यह कदम उठा रही है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह कीमत वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होगी. कंपनी क्विड की हैचबैक को 0.8 लीटर और एक लीटर पावरट्रेन के मैनुअल और ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध कराती है. दिल्ली शोरूम में क्विड की कीमत 2.66 लाख से 4.63 लाख रुपये के बीच है. 

रेनो ने हाल मे क्विड को विभिन्न एक्टिव और पैसिव सुरक्षा फीचर्स के जरिये अद्यतन किया है. इनमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (एबीएस और ईबीडी) और ड्राइवर एयरबैग शामिल हैं. पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स ने अप्रैल से अपने वाहनों के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी.

fallback

Kwid 2019 में मैनुअल और ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन का भी विकल्प मौजूद है.इसके अलावा कार में 17.64 सेंटीमीटर की एक टचस्क्रीन भी दी गई है जो मनोरंजन और नक्शा दिखाने में सहयोग करती है. इसे एंड्राइड या एपल कारप्ले से जोड़ा जा सकता है.अन्य फीचर्स में सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ओवर स्पीड अलर्ट फीचर भी दिया गया है.

(इनपुट-भाषा से भी)

Trending news