अब तक की जानकारी के मुताबिक, यह केवल पेट्रोल इंजन में आएगी. हालांकि, मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट उपलब्ध होंगे. यह एक 7 सीटर कार है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फ्रेंच ऑटो मेकर रेनो (Renault) बहुत जल्द Triber कार लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. 11000 रुपया देकर इस कार की बुकिंग की जा सकती है. इस कार को 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. अब तक की जानकारी के मुताबिक, यह केवल पेट्रोल इंजन में आएगी. हालांकि, मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट उपलब्ध होंगे. यह एक 7 सीटर कार है.
इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगी है जो मैक्सिमम 72PS पावर और 96Nm टॉर्क पैदा करती है. अन्य फीचर की बात करें तो 8 इंच की टच स्क्रीन दी गई है. यह इंफॉर्मेशन सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. मॉड्यूलर सीटिंग की भी सुविधा दी गई है. जानकारों के मुताबिक, इस कार की कीमत 5 से 7 लाख के बीच हो सकती है. अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुती सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और फोर्ट फीगो (Ford Figo) से होगा.