Royal Enfield के ग्राहकों को तगड़ा झटका, कंपनी ने अपनी सभी बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं
Advertisement

Royal Enfield के ग्राहकों को तगड़ा झटका, कंपनी ने अपनी सभी बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं

Royal Enfield ने भारतीय बाजार में अपनी सभी मोटरसाइकिल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी की मोटरसाइकिलों के दाम में 8,400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

रॉयल एनफील्ड ने टू-व्हीलर्स की कीमतों में 8,408 रुपये तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है

नई दिल्लीः नया साल आते ही हीरो मोटोकॉर्प के बाद ग्राहकों को बड़े पैमाने पर तगड़ झटका रॉयल एनफील्ड ने दिया है. कंपनी ने अपनी सभी मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में दमदार इजाफा किया है. रॉयल एनफील्ड ने अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में 8,408 रुपये तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है. लगभग सभी वाहन निर्माताओं में ये एक ट्रेंड सा बन गया है कि नया साल शुरू होते ही कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में लागत मूल्य और अन्य कई कारणों का हवाला देकर इजाफा कर देती हैं. यहां हम आपको हर मोटरसाइकिल के एक-एक वेरिएंट की बढ़ी हुई नई कीमतों और बढ़ाई गई रकम की जानकारी दे रहे हैं.

  1. Royal Enfield ने बढ़ाई कीमतें
  2. सभी मोटरसाइकिल के दाम बढ़े
  3. 8,400 रुपये तक हुआ है इजाफा

Classic 350

वेरिएंट - नई कीमत - अंतर

रेडिट - 1,87,246 रुपये - 2,872 रुपये

हेलक्यॉन - 1,96,125 रुपये - 3,002 रुपये

सगिनल्स - 2,07,539 रुपये - 3,172 रुपये

डार्क - 2,14,743 रुपये - 3,278 रुपये

क्रोम - 2,18,450 रुपये - 3,332 रुपये

Meteor 350

वेरिएंट - नई कीमत - अंतर

फायरबॉल रैड एंड येल्लो - 2,01,620 रुपये - 3,083 रुपये

फायरबॉल व्हाइट एंड ब्लैक कस्टम - 2,03,456 रुपये - 3,082 रुपये

स्टैलर ब्लू, रैड और ब्लैक - 2,07,700 रुपये - 3,173 रुपये

स्टैलर प्योर ब्लैक - 2,09,573 रुपये - 3,173 रुपये

सुपरनोवा ब्राउन एंड ब्लू - 2,17,836 रुपये - 3,323 रुपये

सुपरनोवा सिल्वर एंड बेज कस्टम - 2,19,674 रुपये - 3,323 रुपये

ये भी पढ़ें : अब शुरु होगा Royal Enfield का धमाल, नए साल में लॉन्च होने वाली हैं ये 4 नई मोटरसाइकिल

Bullet 350

वेरिएंट - नई कीमत - अंतर

केएस ब्लैक - 1,73,074 रुपये - 7,320 रुपये

केएस सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक - 1,65,805 रुपये - 7,320 रुपये

ईएस - 1,82,509 रुपये - 319 रुपये

Continental GT 650

वेरिएंट - नई कीमत - अंतर

रॉकर रैड एंड बीआर ग्रीन - 3,02,780 रुपये - 4,701 रुपये

वेंचुरा स्टॉर्म और ड्यूक्स डीलक्स - 3,11,193 रुपये - 4,825 रुपये

मिस्टर क्लीन - 3,26,887 रुपये - 6,510 रुपये

ये भी पढ़ें : बाइक की किक लगते ही गूंज उठता था मोहल्ला, 7 दिन बाद उसी ब्रांड की होगी वापसी

Interseptor 650

वेरिएंट - नई कीमत - अंतर

केन्यन रैड, वेंचुरा ब्लू और ऑरेंज क्रश - 2,85,970 रुपये - 4,452 रुपये

डाउनटाउन ड्रैग, सनसेट स्ट्रिप और बेकर एक्सप्रेस - 2,94,383 रुपये - 4,578 रुपये

मार्क टू - 3,10,001 रुपये - 6,381 रुपये

Himalayan

वेरिएंट - नई कीमत - अंतर

मिराज सिल्वर और ग्रेवल ग्रे - 2,14,887 रुपये - 4,514 रुपये

पाइन ग्रीन और ग्रेनाइट ब्लैक - 2,18,706 रुपये - 884 रुपये

लेक ब्लू और रॉक रैड - 2,22,526 रुपये - 8,408 रुपये

Trending news