नई दिल्लीः रॉयल एनफील्ड की नई सुपर मीटिओर 650 जल्द ही बाजार में एंट्री करने वाली है जिसकी बहुत सारी जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई है. ये कंपनी की सबसे महंगी क्रूजर मोटरसाइकिल बनने वाली है जिसके उत्पादन की झलक कंपनी द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाई दी है. रॉयल एनफील्ड ने 90साउथ नाम से यूट्यूब पर एक वीडिया डाला है जिसमें ये नई मोटरसाइकिल देखने को मिली है. कंपनी ने अबतक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है और ना ही ये कोई टीजर वीडियो है, लेकिन इस बाइक के दिखाई देने से इसके जल्द लॉन्च होने की पुष्टि तो हो ही गई है. ये दमदार मोटरसाइकिल 2022 की पहली तिमाही में मुकाबले को गर्मा सकती है.


शानदार क्रूजर स्टाइल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 को शानदार क्रूजर स्टाइल के साथ दमदार डिजाइन में पेश किया जाने वाला है. इस मोटरसाइकिल के साथ बड़ी विंडस्क्रीन, सामान्य से आगे लगे हुए फुटपैग्स, अपराइट हैंडलबार पोजिशन, चौड़ी आरामदायक सीट मिलने वाले हैं. फीचर्स की बात करें तो यहां सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, नेविगेशन सिस्टम मिलने वाले हैं. मुकाबले के हिसाब से कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स देने के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी मिल सकते हैं. कंपनी नई मोटरसाइकिल के साथ 648 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन दे सकती है जो 47 पीएस ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है.


ये भी पढ़ें : मार्केट में धमाल मचाने आ रही अब तक की सबसे सस्ती Royal Enfield मोटरसाइकिल! जानिए सबकुछ


बाजार पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा


सुपर मीटिओर 650 की अनुमानित कीमत 3.60 लाख रुपये है और ये कीमत कंपनी की कॉन्टिनेंटल जीटी और से 30,000 रुपये ज्यादा है. लंबे समय से भारत में मोटरसाइकिल बाजार पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा बना हुआ और कंपनी साल 2022 में इस दबदबे को कायम रखने वाली है. कंपनी अगले साल भारत में 4 नई मोटरसाइकिल लाने वाली है जिनमें नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, क्लासिक बॉबर 350, हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 शामिल हैं. कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे नए नाम ट्रेडमार्क कराए हैं और इन्हीं नामों का इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी बाइक्स के लिए करने वाली है.