धमाल मचाने आ रही हैं Royal Enfield की 4 नई मोटरसाइकिल, अलग-अलग स्टाइल में होंगी लॉन्च
Advertisement

धमाल मचाने आ रही हैं Royal Enfield की 4 नई मोटरसाइकिल, अलग-अलग स्टाइल में होंगी लॉन्च

2022 रॉयल एनफील्ड के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि अगले साल कंपनी भारत में अपनी 4 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है और ये सभी अलग-अलग स्टाइल की होंगी.

कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे नए नाम ट्रेडमार्क कराए हैं

नई दिल्लीः लंबे समय से भारत में मोटरसाइकिल बाजार पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा बना हुआ और कंपनी साल 2022 में इस दबदबे को कायम रखने वाली है. कंपनी अगले साल 4 नई मोटरसाइकिल लाने वाली है जिनमें नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, क्लासिक बॉबर 350, हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 शामिल हैं. कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे नए नाम ट्रेडमार्क कराए हैं और इन्हीं नामों का इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी बाइक्स के लिए करने वाली है.

  1. रॉयल एनफील्ड हंटर हो सकती है पहली बाइक
  2. 2022 में नई स्क्रैंबलर भी लॉन्च करेगी कंपनी
  3. नई जनरेशन बुलेट 350 और बॉबर भी शामिल

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

चेन्नई आधारित बाइक निर्माता 2022 में हंटर 350 लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में परीक्षण के दौरान देखा गया है. जल्द भारत आने वाली ये मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 वाले प्लैटफॉर्म पर बनाई जाएगी लेकिन इसकी स्टाइल और डिजाइन बिल्कुल अलग होने वाली है. हालांकि अनुमान है कि नई मोटरसाइकिल के साथ ट्रिपर नेविगेशन मिलेगा जो मीटिओर के साथ दिया जाता है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड देश में नई जनरेशन बुलेट 350 भी अगले साल ही लॉन्च करेगी और इसे नई क्लासिक 350 के साथ दिए गए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. नई पीढ़ी की मोटरसाइकिल के स्टाइल और डिजाइन मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बदला हुआ होगा. बाइक में तकनीकी सुधार किए जाने की संभावना भी बनी हुई है. नई बुलेट 350 को नया 350सीसी इंजन मिलेगा जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस बाइक को भी ट्रिपर नेविगेशन मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे महंगी बाइक, कीमत है- 81,75,38,150 रुपये

रॉयल एनफील्ड हिमालयन

कंपनी हिमालयन का नया मॉडल 2022 में लॉन्च करेगी जिसे भारतीय बाजार में ऑफ-रोडर से अलग सड़क पर चलने के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. नई बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 हो सकता है जो हिमालयन पर आधारित स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल है. कंपनी इस मोटरसाइकिल के साथ भी सिंगल-पॉड इंस्ट्रुमेंट कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन देने वाली है.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 पर आधारित आगामी बॉबर मोटरसाइकिल भी साल 2022 में लॉन्च की जाने की संभावना है. बाइक को बॉबर स्टाइल देने के लिए इसके साथ इसी किस्म का हैंडलबार और बॉबर सीट दी जाने वाली है. नई मोटरसाइकिल के साथ हंटर की तरह मीटिओर 350 का इंजन मिल सकता है. कंपनी इस नई बाइक के साथ बड़े स्तर पर ग्राहकों का ध्यान खींच सकती है.

Trending news