Second Hand Hyundai Creta: मौजूदा समय में एसयूवी की बहुत डिमांड है. खासकर सब-4 मीटर और कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. अगर कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात की जाए तो इसमें हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. लेकिन, डिमांड ज्यादा होने के कारण हो सकता है कि आपको हुंडई क्रेटा की डिलीवरी के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना पड़े. वहीं, अगर कोई व्यक्ति पुरानी हुंडई क्रेटा खरीदता है तो उसे तुरंत ही डिलीवरी मिल जाएगी. पुरानी कार बाजार में भी हुंडई क्रेटा की बहुत डिमांड रहती है. हमने कुछ पुरानी हुंडई क्रेटा को कार्स24 की वेबसाइट पर लिस्टेड देखा है, जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां लिस्टेड 2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL के लिए 7.38 लाख रुपये डिमांड की गई है. यह डीजल इंजन वाली कार कुल 56,461 km चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर है और इसका नंबर DL-8C से शुरू है.


यहां लिस्टेड 2016 Hyundai Creta 1.6 BASE MANUAL के लिए 7.55 लाख रुपये डिमांड की गई है. यह पेट्रोल इंजन की कार कुल 54,945 km चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर है और इसका नंबर UP-14 से शुरू है.


यहां लिस्टेड 2018 Hyundai Creta E PLUS 1.4 DIESEL MANUAL के लिए 7.56 लाख रुपये डिमांड की गई है. यह कार कुल 93,327 km चली हुई है. यह सेकंड ओनर है और इसका नंबर UP-16 से शुरू है.


यहां लिस्टेड 2016 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL MANUAL के लिए 8.23 लाख रुपये डिमांड की गई है. यह कार कुल 45,050 km चली हुई है. यह भी सेकंड ओनर कार है लेकिन इसका नंबर DL-8C से शुरू है.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स