Trending Photos
Tata Motors ने भारत में अपनी मशहूर हो चुकी कार के XM वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है. ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रिमियम हैचबैक है जो भारत की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रिमियम हैचबैक में भी शामिल है. Altroz की शुरुआत बेस मॉडल XE से होती है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए है. Altroz के बेस मॉडल और XM के बीच कीमत का बड़ा अंतर आ गया था जिसके बाद कंपनी ने XM को बंद करके नया XE+ वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है.
नई टाटा अल्ट्रोज़ XE+ के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6.35 लाख रुपए है जो डीजल के लिए 7.55 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने नए मॉडल से वो सारे गैर जरूरी फीचर्स हटा लिए हैं जिससे कीमत को और भी आकर्षक बनाया जा सके. नए वेरिएंट के साथ 4-स्पीकर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, FM, USB पोर्ट और फास्ट USB चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यहां 8.9 cm का हार्मन डैशटॉप इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा कार को रिमोट कीलेस एंट्री, मैनुअल और ऑटोफोल्ड ORVMs, इलेक्ट्रिक टेंपरेचर कंट्रोल, फॉलो मी होम और फाइंड मी फंक्शन भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : नए चेहरे के साथ मार्केट में आने वाली है ये कार, i20 और Altroz की हो जाएगी छुट्टी!
कंपनी ने Altroz के नए वेरिएंट को समान इंजन विकल्प दिए हैं जिनमें 1.2-लीटर रेवेट्रोन पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवेटॉर्क डीजल इंजन शामिल हैं. कार का पेट्रोल इंजन 85 bhp ताकत और 113 Nm पीक टॉर्क बनाता है, वहीं इसका डीजल वेरिएंट 89 bhp ताकत और 200 Nm पीक टॉर्क बनाता है. इनके अलावा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 108.5 bhp ताकत और 140 Nm पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है, हालांकि अबतक इस कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च नहीं किया गया है. कार के बाकी सभी फीचर्स और तकनीक सामान्य टाटा Altroz वाले ही हैं.