ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई सुस्ती, मई में TATA Motors की बिक्री 26 फीसदी गिरी
Advertisement

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई सुस्ती, मई में TATA Motors की बिक्री 26 फीसदी गिरी

अप्रैल महीने टाटा मोटर ने घरेलू बाजार में 29,329 वाहनों की बिक्री की थी.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: टाटा मोटर की घरेलू बिक्री मई में 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,155 इकाइयों पर रही. टाटा मोटर ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले साल इसी महीने में उसने 54,290 वाहनों की बिक्री की. उसने बयान में कहा है, 'बाजार में धारणा के कमजोर बने रहने के कारण मई, 2019 में घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,155 इकाइयों पर रही. कंपनी ने मई, 2018 में 54,290 वाहन बेचे थे.' 

चौथी तिमाही में TATA Motors का शुद्ध लाभ 49 फीसदी घटा, फिर भी इतने करोड़ का लाभ

पिछले महीने टाटा मोटर ने घरेलू बाजार में 29,329 वाहनों की बिक्री की थी. मई, 2018 में कंपनी ने 36,806 वाहन बेचे थे. इस तरह इस श्रेणी की बिक्री में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.

Trending news