Maruti Brezza नहीं पसंद तो इस सस्ती SUV पर लगा सकते हैं दांव, 5 स्टार है सेफ्टी रेटिंग
Advertisement

Maruti Brezza नहीं पसंद तो इस सस्ती SUV पर लगा सकते हैं दांव, 5 स्टार है सेफ्टी रेटिंग

Tata Nexon: नेक्सन की प्राइस रेंज 7.80 लाख रुपये-14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह 5 सीटर एसयूवी है. इसमें पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन हैं.

Maruti Brezza नहीं पसंद तो इस सस्ती SUV पर लगा सकते हैं दांव, 5 स्टार है सेफ्टी रेटिंग

Tata Nexon Price & Features: सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा को काफी लोग पसंद करते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो इसे किन्हीं कारणों से पसंद ना करते हों. अगर आप ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, तो आज हम आपको मारुति सुजुकी ब्रेजा के मुकाबले वाली एक धांसू एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी काफी बिक्री हो रही है. यह टाटा की नेक्सन एसयूवी है. जनवरी 2023 के महीने में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है. बीते महीने टाटा नेक्सन एसयूवी की कुल 15567 यूनिट बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी है.

नेक्सन की प्राइस रेंज 7.80 लाख रुपये-14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह 5 सीटर एसयूवी है. इसमें पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन हैं. इसका 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 110पीस/170एनएम का आउटपुट देता है जबकि 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन 110पीएस/260एनएम का आउटपुट देता है. दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है.

एआरएआई के अनुसार, नेक्सन डीजल मॉडल 21.5 किलोमीटर जबकि पेट्रोल मॉडल 17.2 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है. कार में रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलते हैं.

सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी आते हैं. इसे ग्लोबल एनसीएपी ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news