आज बुक करेंगे सबसे सस्ती Tata SUV तो अगस्त 2022 में मिलेगी, इस वेरिएंट की भारी मांग
Advertisement
trendingNow11040471

आज बुक करेंगे सबसे सस्ती Tata SUV तो अगस्त 2022 में मिलेगी, इस वेरिएंट की भारी मांग

Tata Motors ने अक्टूबर में ही अपनी बिल्कुल नई, सबसे छोटे आकार की और सबसे सस्ती SUV लॉन्च की है जिसपर कंपनी अब 9 महीने तक की वेटिंग ग्राहकों को दे रही है.

टाटा पंच की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है

नई दिल्लीः Tata Motors ने हाल में अपनी सबसे सस्ती और बिल्कुल नई Micro SUV टाटा पंच भारत में लॉन्च की है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है. लॉन्च के तुरंत बाद से ही ग्राहकों की दमदार प्रतिक्रिया Punch के लिए मिली है और अब इस कार के चुनिंदा वेरिएंट 9 महीने की वेटिंग के साथ बेचे जा रहे हैं. इस बात का मतलब ये है कि आप अगर आप टाटा पंच का सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको कार की डिलेवरी अगस्त 2022 तक मिलेगी.

  1. टाटा पंच पर मिल रही 9 महीने की वेटिंग
  2. कार के बेस वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग
  3. अक्टूबर में टाटा ने लॉन्च की माइक्रो SUV

4 वेरिएंट्स - प्यूर, एडवेंचर, अकंपलिश्ड और क्रिएटिव में लॉन्च

टाटा मोटर्स ने पंच माइक्रो SUV को कुल 4 वेरिएंट्स - प्यूर, एडवेंचर, अकंपलिश्ड और क्रिएटिव में लॉन्च किया है. डीलरशिप सूत्रों की मानें तो सबसे ज्यादा मांग कार के बेस वेरिएंट प्योर की है जिसपर 9 महीने की वेटिंग कंपनी दे रही है. दूसरे नंबर पर एडवेंचर वेरिएंट आता है जिसपर कंपनी 5 महीने की वेटिंग दे रही है और अंत में बाकी दो वेरिएंट 3 महीने की वेटिंग के साथ ग्राहकों को बेचे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : TATA कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, पूरे दिसंबर चुनिंदा कारों पर मिलेगी बंपर छूट

ग्लोबलल एनकैप में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग

टाटा मोटर्स की नई पंच पैसा वसूल कार है, कीमत और आकार के हिसाब से इसका मुकाबला हैचबैक और मिनी SUV सेगमेंट में हो रहा है. कंपनी ने इस कार के साथ कई सारे फीचर्स दिए हैं और इस बजट के हिसाब से पर्याप्त हैं, इसके अलावा सेफ्टी में भी ये नई कार काफी दमदार है और इसे ग्लोबलल एनकैप में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है. टाटा मोटर्स ने कार के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन दिया है.

Trending news