Tesla Cybertruck Accident: इन दिनों टेस्ला के साइबरट्रक की काफी चर्चा हो रही है. साइबरट्रक का लंबे समय से इंतजार था और अब टेस्ला ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है.
Trending Photos
Tesla Cybertruck Accident With Toyota Corolla: इन दिनों टेस्ला के साइबरट्रक की काफी चर्चा हो रही है. साइबरट्रक का लंबे समय से इंतजार था और अब टेस्ला ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है. इसके साथ ही टेस्ला साइबरट्रक का पहला एक्सीडेंट भी हो गया. अमेरिका के कैलिफोर्निया में टेस्ला साइबरट्रक और टोयोटा कोरोला के बीच टक्कर हुई, जिसमें किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन साइबरट्रक से टकराने के बाद टोयोटा कोरोला की हालत खराब हो गई. इसके फ्रंट में काफी नुकसान हुआ है.
"द वर्ज" की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (CHP) ने हादसे की पुष्टि की है. यह हादसा पेज मिल रोड के साउथ एरिया में हुआ है. इसमें 2023 टेस्ला साइबरट्रक (जिसमें तीन लोग सवार थे) की टक्कर 2009 टोयोटा कोरोला से हुई, जिसे 17 साल का बच्चा चला रहा था.
रिपोर्ट के अनुसार, CHP ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि टोयोटा कोरोला पहले मिट्टी के टीले से टकराई और फिर जब ड्राइवर कार को फिर से सड़क पर लाया तो सामने से आ रहे टेस्ला साइबरट्रक से उसकी टक्कर हो गई. हादसे में साइबरट्रक चालक को मामूली चोट आई है.
हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें टेस्ला साइबरट्रक की साइड प्रोफाइल नजर आ रही है, जिसपर कोई डैमेज नहीं दिख रहा. हालांकि, इसके गेट खुला था, जहां से इसके अंदर खुले हुए कर्टन एयरबैग दिखाई दिए. वहीं, अन्य तस्वीर में टोयोटा कोरोला का फ्रंट दिखा, जिसकी हालत खराब थी.
टेस्ला साइबरट्रक की कीमत USD 79,990 (लगभग 66 लाख रुपये) से शुरू होती हैं, जो USD 99,990 (लगभग 83 लाख रुपये) तक जाती है. इसका मिड-स्पेक AWD वेरिएंट ट्विन-मोटर सेटअप के साथ आता है, जो 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है. यह 0 से 100kmph लगभग 4.1 सेकंड में हासिल करता है. इसकी रेंज 547किमी (अनुमानित) है.
वहीं, इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में ट्राई-मोटर सेटअप मिलता है. इसका टॉप स्पीड 209kmph है और यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार लगभग 2.6 सेकंड में हासिल कर सकता है. इसकी अनुमानित रेंज 515 किमी है.