बेहतरीन माइलेज के साथ आती हैं ये Cars, कीमत है 5 लाख रुपये से कम
Advertisement

बेहतरीन माइलेज के साथ आती हैं ये Cars, कीमत है 5 लाख रुपये से कम

Best Mileage Cars: अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, मारुति सुजुकी ऑल्टो, रेनॉल्ट क्विड और टाटा टियागो एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं. ये तीनों कार्स 5 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं.

5 लाख से भी कम है इनकी कीमत

नई दिल्ली. अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको 3 बेस्ट कार्स के ऑप्शन बता रहे हैं. ये कार्स 5 लाख रुपये के भीतर आती हैं. इसके अलावा इस कार में आपको शानदार फीचर्स और लुक मिलता है. जानिए कौन सी कार्स हैं ये.

  1. 5 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये कार्स
  2. 31 प्रति लीटर का मिलता है माइलेज
  3. कम कीमत के साथ मिलते हैं बेहतरीन माइलेज

1- मारुति सुजुकी ऑल्टो

मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार्स में एक बनी हुई. वजह है इसकी बेहद कम कीमत और दमदार माइलेज. बड़ी संख्या में मिडिल क्लास फैमिली के कार का सपना मारुति सुजुकी अल्टो के जरिए पूरा होता है.  इस कार को एक लीटर पेट्रोल में 22.05 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 31.59 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, वहीं सीएनजी मॉडल के लिए शुरुआती कीमत 4.75 लाख रुपये हो जाती है. कंपनी ने कार में रिमोट कीलेस एंट्री, डुअल-फ्रंट एयरबैग्स, मोबाइल डॉक, ABS, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डुअल टोन डैशबोर्ड, एडजस्टेबल हेडलाइट जैसे कई फीचर्स दिए हैं. ये कार 796 CC के पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जो 40.36 bhp पावर और 60 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ये भी पढ़ें: नई कार खरीदने का कर रहे प्‍लान, जल्‍दी करें; इस महीने से होने जा रही महंगी

2- रेनॉल्ट क्विड Renault kwid

छोटी कार्स में सबसे ज्यादा तेजी से पॉपुलर हो रही Renault Kwid को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये कार की कीमत कम है लेकिन फीचर्स और लुक के मामले में कई महंगी कार्स को टक्कर देती है. रेनॉल्ट हैचबैक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.32 लाख रुपये है. ये कार भी छोटे परिवार के लिए अच्छा ऑप्शन है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार 21 से 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 68 hp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ये भी पढ़ें: बाहुबली प्रभास के पास है बॉलीवुड इंडस्ट्री की दूसरी सबसे महंगी कार, जानें पहली किसकी

3- टाटा टियागो

भारतीय व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली Tata Tiago हैचबैक कार को भी इसके माइलेज और कीमत की वजह से लोग काफी पसंद करते हैं.इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसे ग्लोबल एनकैप से 4 स्टार की सिक्योरिटी रेटिंग मिली है. इस कार के फीचर्स की बात करें तो, कार में 15 इंच का एलॉय व्हील के साथ रियर डिफॉगर, 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है. इस सिस्टम को ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं. इंजन की बात करें तो, टाटा टियागो हैचबैक कार में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 84bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये डीजल इंजन पर 27.39 किमी प्रति लीटर का और पेट्रोल इंजन पर 23.84  किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Trending news