हेलमेट खरीदते समय जरूर देखें ये 5 चीजें, सेफ्टी के साथ मिलेगा जोरदार कम्फर्ट
Advertisement
trendingNow12794435

हेलमेट खरीदते समय जरूर देखें ये 5 चीजें, सेफ्टी के साथ मिलेगा जोरदार कम्फर्ट

Helmet Purchasing Tips: हेलमेट खरीदते समय अगर आप जल्दबाजी करते हैं तो बाइक राइडिंग के दौरान आपकी सेफ्टी खतरे में पड़ सकती है.

हेलमेट खरीदते समय जरूर देखें ये 5 चीजें, सेफ्टी के साथ मिलेगा जोरदार कम्फर्ट

Helmet Purchasing Tips: हेलमेट खरीदते समय आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, दरअसल हेलमेट ही वो शील्ड है जो एक्सीडेंट्स से आपको बचाता है. अगर इसमें किसी तरह की कमी रह जाए तो आपकी सेफ्टी कॉम्प्रोमाइज हो जाएगी, ऐसा ना हो इसलिए आपको हेलमेट खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

सर्टिफिकेशन देखना है जरूरी 

हेलमेट खरीदते समय सबसे पहले सर्टिफिकेशन देखना जरूरी होता है. हेलमेट में ISI मार्क होना चाहिए. भारत में ये सबसे जरूरी सर्टिफिकेशन है. बिना ISI मार्क वाला हेलमेट खरीदना एक्सीडेंट के दौरान आपकी सेफ्टी को खतरे में डाल सकता है. 

सही साइज़ और फिट 

अगर आप अपने सिर के साइज से बड़ा या फिर छोटा हेलमेट खरीदते हैं तो यकीन मानिए ये एक्सीडेंट के दौरान आपके सिर को प्रोटेक्ट नहीं रख पाएगा. ढीला हेलमेट निकल सकता है और कसने वाला हेलमेट कम्फर्ट खराब कर सकता है.

 कुशनिंग 

अगर आपके हेलमेट में अच्छी कुशनिंग नहीं है तो यकीन मानिए ये हेलमेट बाइक चलाने के दौरान आपके हेड एरिया के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है. 

वेंटिलेशन 

जिस हेलमेट को आप खरीदने का मन बना रहे हैं, अगर उसमें अच्छा वेंटिलेशन नहीं है तो ये राइडिंग के दौरान आपको काफी परेशान कर सकता है, दरअसल ऐसे हेलमेट में आप गर्मी से परेशान हो जाएंगे. 

 

TAGS

Trending news

;