Baleno-Alto पीछे रह गई! विदेशों में Kia की इस कार ने चटाई धूल, सीधा 152% बढ़ी बिक्री
topStories1hindi1550260

Baleno-Alto पीछे रह गई! विदेशों में Kia की इस कार ने चटाई धूल, सीधा 152% बढ़ी बिक्री

Car Export in December:  मारुति बलेनो (Maruti Baleno) पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. हालांकि अगर बात कार एक्सपोर्ट की करें तो इस मामले में किआ की एक कार ने Baleno और Alto समेत बाकी सभी कारों को पछाड़ दिया है.

Baleno-Alto पीछे रह गई! विदेशों में Kia की इस कार ने चटाई धूल, सीधा 152% बढ़ी बिक्री

Best Export Car: दिसंबर महीने में भारत में हुई कार बिक्री के आंकड़े हम आपको पहले ही दिखा चुके हैं. मारुति बलेनो (Maruti Baleno) पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. जबकि Maruti Ertiga दूसरे पायदान पर और Maruti Swift तीसरे पायदान पर रही थी. हालांकि अगर बात कार एक्सपोर्ट की करें तो इस मामले में किआ की एक कार ने Baleno और Alto समेत बाकी सभी कारों को पछाड़ दिया है. दिसंबर 2022 में कार एक्सपोर्ट 23.95 प्रतिशत बढ़कर 67,980 यूनिट हो गया. 


लाइव टीवी

Trending news