जुलाई में इन 5 टू-व्हीलर कंपनियों का रहा जलवा, ये रही नंबर-1; Royal Enfield के हाथ लगी निराशा
Two-Wheeler Brands: भारत, दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है. बजाज, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस जैसे घरेलू दोपहिया निर्माता टॉप-5 सबसे ज्यादा बिक्री वाले ब्रांड में बने हुए हैं. इस लिस्ट में होंडा और सुजुकी जैसी विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं.
Top 5-Best Selling Two-Wheeler Brands: भारत, दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है. बजाज, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस जैसे घरेलू दोपहिया निर्माता टॉप-5 सबसे ज्यादा बिक्री वाले ब्रांड में बने हुए हैं. इस लिस्ट में होंडा और सुजुकी जैसी विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं. हालांकि, रॉयल एनफील्ड का इस लिस्ट में नाम नहीं है. जुलाई 2022 में भारत में टॉप-5 सबसे अधिक बिकने वाले दोपहिया ब्रांडों में सबसे ऊपर Hero MotoCorp रही है. इस भारतीय कंपनी ने जुलाई 2022 के महीने में 4,30,684 यूनिट बेची हैं जबकि जुलाई 2021 में 4,29,208 दोपहिया वाहन बिके थे, जिससे पता चलता है कि सालाना आधार पर जुलाई 2022 में 0.3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज हुई है.
जापानी दोपहिया निर्माता होंडा ने हीरो मोटोकॉर्प का पीछा करते हुए लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया. होंडा टू-व्हीलर ने जुलाई 2022 में 4,02,718 यूनिट्स बेची हैं जबकि जुलाई 2021 में 3,40,420 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. ऐसे में देखा जाए तो सालाना आधार पर 18.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. होंडा टू-व्हीलर का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट एक्टिवा है. होंडा के बाद तीसरे नंबर TVS है, जिसने जुलाई 2022 में 2,01,942 यूनिट्स की बिक्री की है, जो 15.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्शाती है. होसुर स्थित दोपहिया निर्माता ने पिछले साल जुलाई में 1,75,169 यूनिट्स की बिक्री की थी.
फिलहाल, TVS नई रोनिन के लॉन्च के साथ सब-300cc सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाह रही है. यह एक रेट्रो मोटरसाइकिल, जिसका किसी से सीधा मुकाबला नहीं है. हालांकि, कीमत के मामले में यह नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देगी. टीवीएस के बाद चौथे नंबर पर बजाज है, जिसने जुलाई 2022 में 1,64,384 यूनिट्स की बिक्री है जबकि पिछले साल जुलाई में 1,56,232 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
सालाना आधार पर बजाज की बिक्री में 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. बजाज के बाद लिस्ट में सबसे नीचे पांचवें नंबर पर जापानी दोपहिया निर्माता सुजुकी है, जिसने जुलाई 2022 में 60,893 यूनिट्स की बिक्री की है, बीते साल के जुलाई महीने की तुलना में इसकी बिक्री 0.5 प्रतिशत बढ़ी है, जो बहुत मामूली वृद्धि है. भारत में दोपहिया श्रेणी में रॉयल एनफील्ड एक लोकप्रिय नाम है, इस बात पर किसी को संदेह नहीं है लेकिन इसके बावजूद यह टॉप-5 सबसे अधिक बिकने वाले दोपहिया ब्रांडों की सूची में जगह बनाने में विफल रही है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर