Toyota ने पेश किया अपडेटेड Crysta और Fortuner, इंटीरियर में हुए कई बदलाव
Advertisement

Toyota ने पेश किया अपडेटेड Crysta और Fortuner, इंटीरियर में हुए कई बदलाव

इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.93 से 22.43 लाख रुपये जबकि इनोवा टूरिंग स्पोर्ट 18.92 से 23.47 लाख रुपये होगी.

सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च महीने में यात्री वाहनों की बिक्री घटी है. (फाइल फोटो फॉर्च्यूनर)

नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सोमवार को अपने लोकप्रिय बहुद्देशीय वाहन इनोवा क्रिस्टा और एसयूवी फॉर्च्यूनर का उन्नत संस्करण पेश किया. इनकी शोरूम में कीमत 14.93 लाख से 33.60 लाख रुपये के बीच है. दोनों वाहनों के अंदुरूनी हिस्से में बदलाव किया गया है. टोयोटा ने बयान में कहा कि नई इनोवा क्रिस्टा में हीट रिजेक्शन ग्लास, छिद्रयुक्त चमड़े की सीट , यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे. 

कंपनी ने कहा कि शोरूम में नई इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.93 से 22.43 लाख रुपये जबकि इनोवा टूरिंग स्पोर्ट 18.92 से 23.47 लाख रुपये होगी. नई फॉर्च्यूनर की शोरूम कीमत 27.83 लाख से 33.60 लाख रुपये के बीच होगी. टोयोटा किर्लोस्कर के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा, " ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर में उनकी प्राथमिकताओं को शामिल किया है. इसे लेकर हम खुश हैं." 

Toyota ने लॉन्च की धांसू फीचर्स वाली सेडान कार Yaris, ये हैं फीचर्स

बता दें मार्च महीने में यात्री वाहनों की बिक्री घटी है. यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री मार्च महीने में 2.96 प्रतिशत घटकर 2,91,806 वाहन रही. मार्च 2018 में 3,00,722 वाहनों की बिक्री हुई थी. पूरे 2018-19 के लिए यात्री वाहनों की ब्रिकी 2.7 प्रतिशत बढ़कर 33,77,436 वाहन रही. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , मार्च महीने के दौरान कारों की घरेलू बिक्री 6.87 प्रतिशत गिरकर 1,77,949 वाहन रही. एक साल पहले के इसी महीने में यह आंकड़ा 1,91,082 इकाई था. 

fallback

इस दौरान , मोटरसाइकिल ब्रिकी में भी गिरावट दर्ज की गई. मार्च में मोटरसाइकिल ब्रिकी 14.27 प्रतिशत लुढ़क कर 9,82,385 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने 11,45,879 मोटरसाइकिलों की बिक्री की गई थी. मार्च में , दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 17.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,40,663 इकाइयों पर आ गई. इसके मुकाबले मार्च 2018 में 17,42,307 दोपहिया वाहन बिके थे. 

सियाम मे कहा कि मार्च में वाणिज्यिक वाहनों की मामूली बढ़कर 1,09,030 वाहनों पर पहुंच गई. विविध श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 14.21 प्रतिशत घटकर 19,08,126 वाहन रही जो मार्च 2018 में 22,24,224 वाहन थी. पूरे 2018-19 के लिए , यात्री वाहनों की बिक्री 2.7 प्रतिशत बढ़कर 33,77,436 वाहन रही. 2017-18 में 32,88,581 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. सियाम ने कहा कि दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4.86 प्रतिशत बढ़कर 2,11,81,390 इकाई रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 2,02,00,117 इकाइयों पर था. विविध श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 5.15 प्रतिशत बढ़कर 2,62,67,783 वाहन रही जो 2017-18 में 2,49,81,312 वाहन थी.

Trending news