बाइक और कारों की बिक्री में गिरावट जारी, सियाम ने जारी की रिपोर्ट
trendingNow1497125

बाइक और कारों की बिक्री में गिरावट जारी, सियाम ने जारी की रिपोर्ट

देश में पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,80,125 इकाई रही. पिछले साल जनवरी में देश में 2,85,467 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.

बाइक और कारों की बिक्री में गिरावट जारी, सियाम ने जारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली : देश में पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,80,125 इकाई रही. पिछले साल जनवरी में देश में 2,85,467 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा गया कि जनवरी में देश में घरेलू कारों की बिक्री 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,79,389 इकाइयों पर रही. जनवरी, 2018 में देश में 1,84,264 कार बिके थे.

बाइक की बिक्री 2.55 प्रतिशत नीचे आई

आलोच्य महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 2.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,27,810 रही. पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 10,54,757 इकाइयों का था. जनवरी, 2019 में सभी तरह के दोपहिया वाहनों की बिक्री 5.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,97,572 इकाई रही. जनवरी, 2018 में बिकने वाले दोपहिया वाहनों की संख्या 16,84,761 थी.

हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2.21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 87,591 इकाई रही. सियाम ने कहा है कि सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री जनवरी में 4.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,19,331 इकाई रही जो पिछले साल इस महीने में 21,18,465 थी.

Trending news