7-Seater Diesel SUV लेनी है? इस साल लॉन्च हो सकते हैं ये 3 नए मॉडल
Advertisement
trendingNow12154279

7-Seater Diesel SUV लेनी है? इस साल लॉन्च हो सकते हैं ये 3 नए मॉडल

Upcoming 7-Seater Diesel SUVs: अगर आप 7 सीटर डीजल एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो इस साल 3 नई डीजल एसयूवी आ सकती है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

7-Seater Diesel SUV लेनी है? इस साल लॉन्च हो सकते हैं ये 3 नए मॉडल

Upcoming 7-Seater Diesel SUVs In India: भारत में कई सालों से डीजल कारें लोगों की पसंद रही हैं. ये कारें अच्छा माइलेज, दमदार इंजन और पावर के लिए जानी जाती हैं. लेकिन, अब समय बदल रहा है. कड़े एमिशन नॉर्म्स, 10 साल पुरानी डीजल कारों पर बैन और बेहतर माइलेज वाली पेट्रोल कारों के चलते डीजल कारों की बिक्री प्रभावित हुई है. मारुति सुजुकी और होंडा जैसी कुछ कंपनियों ने तो अपनी कारों में डीजल इंजन का ऑप्शन ही हटा दिया है. लेकिन, हुंडई, टाटा और महिंद्रा जैसी कई कंपनियां अब भी डीजल कारें बना रही हैं. अगर आप 7 सीटर डीजल एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो इस साल 3 नई डीजल एसयूवी आ सकती है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

Hyundai Alcazar Facelift
इस साल अभी तक हुंडई दो कारें- Creta और Creta N Line को लॉन्च कर चुकी है. इनके बाद अब अल्कज़ार फेसलिफ्ट इसका तीसरा लॉन्च हो सकता है. उम्मीद है कि यह मई या जून तक बिक्री के लिए आ जाएगी. डिजाइन की बात करें तो नई अल्कजार कुछ हद तक नई क्रेटा से इंस्पायर्ड हो सकती है. इसमें नई ग्रिल, बदला हुआ बंपर और नई डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) वाली हेडलैंप्स हो सकती हैं. 

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई इस गाड़ी में लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दे सकती है. हालांकि, इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है. गाड़ी में पहले वाला 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन (115bhp और 250Nm) और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन (159bhp और 192Nm) ही जारे रखे जाने की उम्मीद है.

MG Gloster Facelift
एमजी भी अपनी ग्लोस्टर का फेसलिफ्ट लाने की तैयारी में है. अगर आप 7-सीटर वाली डीजल एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो MG Gloster फेसलिफ्ट अच्छा ऑप्शन हो सकती है. ये इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. इसमें आगे की तरफ ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

इसमें बड़ी ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ वर्टिकली पोजिशन्ड एलईडी हेडलैंप्स और नया फ्रंट बंपर हो सकता है. हालांकि, इसके भी इंजन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है.

New-Generation Toyota Fortuner
नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर इस साल के आखिर तक ग्लोबल डेब्यू कर सकती है. फिर, कुछ ही महीनों बाद भारत में भी आ सकती है. इस बार डिजाइन, फीचर्स और इंजन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. नई फॉर्च्यूनर को IMV प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है, जो कई इंजन (डीजल और हाइब्रिड समेत) को सपोर्ट कर सकता है. इसमें नया 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन हो सकता है, जिसके साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी दी जा सकती है.

Trending news