ठंड आ चुकी है कई सारे लोग पहाड़ों पर जाने का प्लान बना चुके होंगे. बर्फबारी का लुत्फ उठाना भला कौन नहीं चाहता. चाहे हिमाचल हो या उत्तराखंड या फिर कश्मीर, बड़ी संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं. लेकिन पहाड़ों की यात्रा का प्लान बनाना और यात्रा करना दो अलग बाते हैं, ये इतनी आसान भी नहीं होती. हालांकि कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो इसे आसान बनाया जा सकता है. इस खबर में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें फॉलो करेंगे तो सफर आसान और बिना किसी दिक्कत के पूरा होगा.


1. वाहन की जांच


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी पहाड़ी यात्रा से पहले तय कर लें कि आपकी कार या बाइक दुरुस्त है और इंजन ऑयल से लेकर टायर्स, स्टेपनी, टूलकिट, फर्स्ट एड, ब्रेक, इंजन ऑयल, बैटरी, लाइट्स, वाइपर्स, और हीटर सही तरीके से काम कर रहे हों और बेहतर स्थिति में हों.


2. कैश और जरूरी सामान


पहाड़ों पर अक्सर ATM काम नहीं करते और अगर आप बिना कैश के यात्रा कर रहे हैं तो ये आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. ऐसे में हमेंशा कुछ कैश अपने साथ रखें ताकि जरूरत का सारा सामान नकद खरीदा जा सके. इसके अलावा मॉश्चराइजर, लिप बाम, कुछ जरूरी दवाइयां और ड्राय शैंपू ले जाना ना भूलें ताकि किसी भी मौसम में आपको कोई परेशानी ना हो.


3. इन बातों का रखें ध्यान


पहाड़ों पर जा रहे हैं तो गर्म कपड़े जरूर रखें और ग्लव्स भी अपने साथ रख लें. यात्रा के दौरान अपने शरीर को गर्म रखने के लिए चॉकलेट खा सकते हैं. तय जगह पहुंचने से एक दिन पहले अपने होटल की बुकिंग कन्फर्म करें. ऐसा करने पर होटल में आपके लिए बैड के साथ कंबल की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित होती है.


ये भी पढ़ें : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ Indian Army के BRO का नाम, कर दिखाया ये कारनामा


4. मौसम की खबर


हिल स्टेशन पर जाते समय और बर्फीले पहाड़ों को पार करने से पहले हर बार मौसम की जानकारी लें, इससे खराब मौसम की जानकारी आपको पहले ही मिल जाएगी और परेशानी से बचाव हो सकेगा. पहाड़ों पर खराब मौसम में फंसना काफी खतरनाक होता है और यहां मदद भी कुछ देरी से पहुंचती है.


5. सावधानी से वाहन चलाएं


कश्मीर या मनाली या फिर काजा बेल्ट पर कार चलाने वाले हैं तो टायर्स पर लगने वाली चेन भी अपने साथ रखें, बर्फ पर यही चेन है जो आपको सड़क कार चलाने लायक बनाती है. इसके अलावा धुंध में हमेशा कार की लाइट चालू रखें और ओवरटेक करते समय पास लाइट जरूर दें. कार या बाइक अगर बर्फ पर फिसल रही है तो उसी दिशा में अपने वाहन को ले जाएं. ट्रक या बस जैसे वाहनों को निकलने का रास्ता जरूर दें और अपने वाहन की रफ्तार धीमी बनाए रखें.