Maruti Baleno Price & Features: मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक है. साल 2022 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. तभी से इसकी बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है. कई अलग-अलग महीनों में यह टॉप सेलिंग कार भी रही है. हालांकि, बीते अप्रैल के महीने में यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. अप्रैल में मारुति सुजुकी बलेनो की 16,180 यूनिट्स बिकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच यह कार कितनी पॉपुलर हो चुकी है. लेकिन, आखिर लोग इसे इतना क्यों खरीद रहे हैं जबकि बाजार में कई अन्य प्रीमियम हैचबैक कारें उपलब्ध हैं. इसे खरीदने के लोगों के अपने-अपने कारण हो सकते हैं लेकिन एक बड़ा फैक्टर इसमें मिलने वाले फीचर्स भी हैं. फीचर्स के लिहाज से जब इसे वैल्यू फॉर मनी प्रपोजिशन पर रखकर देखा जाता है तो बलेनो काफी बेहतर नजर आती है.


मारुति बलेनो के फीचर्स
-- हेडअप डिस्प्ले
-- 360 डिग्री कैमरा
-- रियर एसी वेंट्स
-- रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और टाइप सी)
-- आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम
-- रियरव्यू कैमरा
-- एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
-- 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
-- वायरलैस चार्जर
-- क्रूज़ कंट्रोल
-- ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
-- पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
-- एलईडी फॉग लैंप्स
-- नए डिज़ाइन की एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
-- कीलैस एंट्री
-- 6 एयरबैग
-- हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी
-- एबीएस के साथ ईबीडी
-- आईएसओफिक्स माउंट
-- स्पीड अलर्ट सिस्टम
-- ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर
-- रियर पार्किंग असिस्ट सेंसर


हालांकि, कार के हर वेरिंएंट में यह सभी फीचर्स नहीं मिलते हैं. मारुति बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 पीएस/113 एनएम जनरेट करता है. इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी है, सीएनजी पर इंजन 77.49पीएस और 98.5एनएम जनरेट करता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स/5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स