कंपनी ने कई बाइक और स्कूटी लॉन्च की है. यामाहा ने YZF R15 V3.0, FZ25 और Cygnus Ray लॉन्च की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा (Yamaha) ने पिछले साल अगस्त महीने में 'Call of the Blue' कैम्पेन चलाई थी. उसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने 'Call of the Blue 2.0' कैम्पेन की शुरुआत की है. इस कैम्पेन के तहत कंपनी ने कई बाइक और स्कूटी लॉन्च की है. यामाहा ने YZF R15 V3.0, FZ25 और Cygnus Ray लॉन्च की है.
स्पेशल एडिशन के तहत स्पेशल कलर कॉम्बिनेशन में R15 (155cc) की कीमत 142780 है. FZ-25 (249 cc) के मॉन्सटर इनर्जी स्कीम वेरिएंट की कीमत 136680 रुपये है. वहीं, Cygnus Ray ZR (113 cc) के स्पेशल एडिशन की कीमत 59028 रुपये है.
R15 V3.0 को यामाहा ने MotoGP एडिशन में लॉन्च किया है.